News Express

दिनेश कुमार शिव इंटर कालेज के नए प्रिंसिपल बनाये गए ज्ञातव्य हो कि पूर्व प्रिंसिपल अंजनी कुमार पाण्डेय की बिधायल में ही अटैक से मृत्य हो गयी है उनके स्थान पर बिद्यालय के सीनियर अध्यापक दिनेश कुमार को

दिनेश कुमार शिव इंटर कालेज के नए प्रिंसिपल बनाये गए ज्ञातव्य हो कि पूर्व प्रिंसिपल अंजनी कुमार पाण्डेय की बिधायल में ही अटैक से मृत्य हो गयी है उनके स्थान पर बिद्यालय के सीनियर अध्यापक दिनेश कुमार को नये प्रिंसिपल का चार्ज दिया गया।

........... भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन मीरजापुर के लाल ने बढ़ाया जनपद का मान देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में मिला सैन्य स्टार मीरजापुर।कहते हैं किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है। ऐसा ही एक किस्सा इंडियन मिलिट्री अकादमी की पासिंग आउट परेड में देखने को मिला। शनिवार को देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश को 456 ने सैन्य अधिकारी मिले। इस गरिमामय समारोह में मीरजापुर के लाल ने भी जनपद के गौरव को बढ़ाते हुए लेफ्टिनेंट के रूप में देश की सेवा करने का संकल्प लिया। जैसे ही सेना द्वारा स्टार लगाकर मीरजापुर के प्रथम पांडेय को लेफ्टिनेंट पद की जिम्मेदारी सौंपी गई पूरा जनपद खुशी से झूम उठा। प्रथम पांडेय की शिक्षा -दीक्षा मीरजापुर से ही पूरी हुई है। इंडस्ट्रियल स्टेट पथरहिया मीरजापुर के रहने वाले प्रथम पांडेय ने सेंट मैरी स्कूल मीरजापुर से हाईस्कूल की परीक्षा में 92% एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल मीरजापुर से 94% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। इंटरमीडिएट पास करने के बाद 2020 में उसने जेईई-मेन्स में 90% अंकों के साथ क्वालिफाई किया। जेईई मेन्स क्वालिफाई करने के बाद टीईएस के माध्यम से उसने आवेदन किया। भारतीय सेना द्वारा उसे टेली कम्युनिकेशन से बीटेक की पढ़ाई पूरी कराया गया। शनिवार को परेड के बाद आयोजित पीपिंग और शपथ ग्रहण समारोह (ओथ सेरेमनी) के दौरान कैडेट्स ने अपनी वर्दी पर स्टार चिह्न लगाकर जैसे ही भारत माता की सेवा का संकल्प लिया वैसे ही पिता सुभाष चन्द्र पांडेय एवं माता प्रियंका पांडेय खुशी से झूम उठे। इस दौरान माता- पिता देहरादून के सैन्य अकादमी में उपस्थित रहकर इस ऐतिहासिक समारोह के चश्मदीद गवाह बने। प्रथम पांडेय को भारतीय सेना के सिग्नल कोर में तैनाती मिली है। प्रथम पांडेय मूल रूप से मीरजापुर शहर में दुर्गा बाजार बेलखरिया के रहने वाले हैं। पिता सुभाष चन्द्र पांडेय पथरहिया में अमर केमिकल इंडस्ट्री के नाम से एक फर्म का संचालन करते हैं तो माता प्रियंका पांडेय कुशल गृहिणी के रूप में कार्य करती है।इस सफलता पर दादा सेवा निवृत्त शिक्षक भोलानाथ पांडेय, अमरनाथ पांडेय एवं बहन प्राप्ति पांडेय ने खुशी का इजहार व्यक्त किया है एवं उसकी सफलता के लिए उसके कठिन परिश्रम को जिम्मेदार बताया।

......... #कर्नल कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका बोलीं- लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए... कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह- रात एक बजकर पांच मिनट और एक बजकर 30 मिनट के बीच ऑपरेशन हुआ। पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के लिए ऑपरेशन हुआ। पाकिस्तान में 3 दशकों से आतंकवादियों का निर्माण हो रहा है। पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट पहचाने गए थे और इन्हें हमने तबाह कर दिया। लॉन्चपैड, ट्रेनिंग सेंटर्स टारगेट किए गए। #एयर स्ट्राइक का वीडियो प्ले किया... प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एयर स्ट्राइक का वीडियो प्ले किया। 10.34 पर वीडियो शुरू हुआ, 10.36 पर खत्म हुआ। कुल 2 मिनट चला। कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी...!! उन्होंने 1 बजकर 5 मिनट पर पाकिस्तान पर हमला किया गया. इस ऑपरेशन में 9 जगहों पर हमला किया गया. रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ये ऑपरेशन चला. खूफिया सूचनाओं के आधार पर टारगेट पर हमला किया गया. आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं पर हमला किया गया. पाकिस्तान और PoK दोनों जगहों पर अटैक किया गया. हमने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया. सबसे पहले सवाईनाला कैंप को निशाना बनाया गया. हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया. 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान में जहां पर हमला किया गया वो सियालकोट है. यहां के सरजल कैंप पर हमला किया गया. यहां पर हिजुब्ल का कैंप था.

........... पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. इसके बाद आज उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया.

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.