News Express

मिर्जापुर, मंडलीय चिकित्सालय महीनों से ईएनटी स्पेशलिस्ट विहीन है

मिर्जापुर, मंडलीय चिकित्सालय महीनों से ईएनटी स्पेशलिस्ट विहीन है। केवल जूनियर डॉक्टर के भरोसे चल रहा मंडलीय चिकित्सालय। यहां तैनात नाक कान गला स्पेशलिस्ट डॉक्टर अविनाशी महीनों से छुट्टी पर चल रहे। मरीजों को नाक कान गला के इलाज के लिए सर सुंदरलाल चिकित्सालय अथवा लखनऊ जाना पड़ रहा। जबकि जिले की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा  मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में समस्त बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध होने के दावे किए जाते हैं। यहां के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव से दो अविनाशी के बारे में पूछे जाने पर उनके द्वारा महीनों से झूठा आश्वासन दिया जा रहा है कि डाक्टर अविनाशी एक हफ्ते की छुट्टी पर हैं किंतु उनका एक हफ्ता कब पूरा होगा इस बात से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक खुद अनभिज्ञ हैं।

.......... फर्जी पासपोर्ट के सहारे यात्रा करने पहुंचा यात्री। ⚡ लखनऊ से थाईलैण्ड जाने की फिराक में था यात्री। एयर एशिया की फ्लाइट से यात्रा करने पहुंचा था। इमीग्रेशन अधिकारियों ने जांच के दौरान पकड़ लिया। यात्री को इमीग्रेशन अधिकारी ने पुलिस को सौंपा। सरोजनीनगर पुलिस यात्री से कर रही है पूछताछ। गोरखपुर के लखनौरी गांव का युवक है निवासी।।

................... #पीएम से मिलने पहुंचे NSA अजित डोभाल... NSA अजित डोभाल अचानक पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में वे पीएम को एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। पीएम ने पूरी रात एयर स्ट्राइक की मॉनरिटिंग की।

................ #पाकिस्तान:- भारतीय सेना ने पाकिस्तान में लश्कर के दो टॉप कमांडरों, हाफिज अब्दुल और मुदस्सिर, को मार गिराया है। यह कार्रवाई भारतीय सेना द्वारा की गई एक सटीक हमले में हुई, जिसमें दोनों आतंकी ढेर हो गए।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.