News Express

जातीय जनगणना के ऐलान के बाद DCM केशव प्रसाद मौर्य का वक्तव्य-

जातीय जनगणना के ऐलान के बाद DCM केशव प्रसाद मौर्य का वक्तव्य-

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जातीय जनगणना का फ़ैसला ऐतिहासिक है। समूचा दलित आदिवासी पिछड़ा समाज उनके इस फ़ैसले का तहेदिल से स्वागत करता है। दशकों से इसका इंतज़ार था। यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते थे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर उनके दल इस मुद्दे पर कंबल ओढ़कर सो जाते थे। जाति भारतीय राजनीति की सच्चाई है और जातीय जनगणना इसकी धुरी। लोकतंत्र इससे मज़बूत होगा। ज़मीनी राजनीति के धुरंधर नेता मोदी जी इस ज़मीनी सच्चाई से वाक़िफ़ हैं। उन्होंने अपने इस फ़ैसले से देशवासियों का ह्रदय छू लिया है। उनको ह्रदय से आभार !! 

**

दिल्ली -मोदी कैबिनेट का फैसला -

असम - मेघालय को मिलेगा फ़ायदा-

सिलचर से शिलांग और शिलांग से सिलचर एक बड़ी परियोजना हाई स्पीड कॉरिडोर हाईवे जो मेघालय और असम को जोड़ता है उसे मंजूरी मिली है,इसकी अनुमानित लागत 22,864 करोड़ रु. है !!

**

चीनी सीजन 2025-26 के लिए गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 355 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है !!

................ BREAKING: यूपी रोडवेज की AC बसों का किराया 1 मई से 10% महंगा, यात्रियों पर बढ़ेगा बोझ उत्तर प्रदेश में रोडवेज की AC बसों में सफर करना अब महंगा हो जाएगा। UP परिवहन निगम ने 1 मई से AC बसों के किराए में 10% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जनरथ, शताब्दी, स्कैनिया और वॉल्वो जैसी सभी AC बसों पर यह बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। परिवहन विभाग ने इस फैसले के पीछे ऑपरेशनल कॉस्ट और ईंधन की महंगाई को कारण बताया है। अब आम यात्रियों को गर्मियों के मौसम में ठंडी यात्रा के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

............ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.15 पर सूचना विभाग की बैठक लेंगे CM 5 केडी सीएम आवास पर सूचना विभाग की बैठक, 10.50 पर एयरफोर्स स्टेशन BKT पहुंचेंगे CM योगी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत करेंगे सीएम, 11.30 बजे APJ अब्दुल कलाम विवि न्यू कैंपस पहुंचेंगे राज्यपाल की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विमोचन कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, 1.20 बजे राजभवन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

............. महाराष्ट्र- PM मोदी ने मुंबई में वेव्स 2025 का उद्घाटन किया !! WAVES - World audio visual and Entertainment Summit !! ** लखनऊ - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पुस्तक का विमोचन किया , कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ , DCM केशव प्रसाद मौर्य,DCM ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे !! ** दिल्ली - HM अमित शाह ने श्रमिक दिवस के अवसर पर देश के श्रमिकों को बधाई , शुभकामनाएं दीं !! ** जातीय जनगणना- पक्ष ने किया जातीय जनगणना का ऐलान , विपक्ष क्रेडिट लेने में जुटा , कांग्रेस कह रही ,सरकार तुम्हारी सिस्टम हमारा !! UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने LOP राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा - मनमोहन सिंह के PM रहते सरकार का रिमोट कंट्रोल राहुल गांधी के हाथ में था तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराई , तब वह सिर्फ दुनिया भर में घूमा करते थे, कांग्रेस और उसके साथी दलों की राजनीति जहां ख़त्म होती है, मोदी जी की राजनीति वहां से शुरू होती है,यह हुनर वह कई बार दिखा चुके हैं !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.