News Express

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन- 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन- 

आलोक जोशी – पूर्व प्रमुख, रॉ (R&AW) – चेयरमैन बनाये गए !! 

एयर मार्शल पी.एम. सिन्हा  - पूर्व वेस्टर्न एयर कमांडर

लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह – पूर्व साउदर्न आर्मी कमांडर

रियर एडमिरल मोंटी खन्ना – पूर्व नौसेना अधिकारी

राजीव रंजन वर्मा – सेवानिवृत्त IPS

मनमोहन सिंह – सेवानिवृत्त IPS

बी. वेंकटेश वर्मा – सेवानिवृत्त IFS और रूस में पूर्व भारतीय राजदूत सदस्य बनाये गए !!

................ विंध्याचल में 10 लाख की चोरी का मामला, पुलिस के हाथ खाली मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के दूधनाथ तिराहा के पास शनिवार रात चोरों ने हिमांशु गुप्ता के घर का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी कर लिए। मीरजापुर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। विंध्याचल में लगातार चोरी चकारी जैसी घटनाओं में पिछले कुछ महीनो में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

.................... जातीय जनगणना को सम्मिलित करने का निर्णय ऐतिहासिक: रामदास आठवले नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में राजनैतिक विषयों की कैबिनेट सनिति द्वारा मूलजनगणना में जातीय जनगणना को सम्मिलित करने का निर्णय ऐतिहासिक है तथा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) इस निर्णय का स्वागत करती है। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि कैबिनेट कमेटी का यह सकारात्मक निर्णय देश एवं समाज के हितों व मूल्यों के प्रति केन्द्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि जातीय जनगणना पर लिए इस निर्णय से समाज आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से सुदृढ़ होगा तथा देश की निरन्तर प्रगति में यह निर्णय मील का पत्थर सिद्ध होगा। श्री रामदास आठवले जी ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद से कांग्रेस की सरकारों ने सदैव अपने राजनीतिक लाभ के लिए जाति जनगणना का विरोध ही किया है एवं मूल जनगणना में जातिगत जनगणना को कभी कोई स्थान ही नहीं दिया। मा. रामदास आठवले जी ने कहा कि इसके माध्यम से देश में वंचित वर्गों की पहचान होगी एवं जाति जनगणना से यह जानकारी में आएगा कि अब तक जनकल्याण के लिए जो भी प्रयास हुए हैं, वो कितने प्रभावकारी हैं व इसके बाद कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन्हें नीति-निर्माण का हिस्सा बनाकर मुख्य धारा में लाया जा सकेगा।

............ आदर्श नगर पंचायत का शौचालय बना सो पीस लटक रहा ताला कछवा मिर्जापुर। आदर्श नगर पंचायत के कछवा मुहल्ला पाण्डेयपुर, परेड वार्ड, वार्ड थाना में लाखों की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय शो पीस बनकर रह गया है। इसके चलते मुहल्ले के साथ बाजार में आनेजाने वालों के लिए असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने अधिशासी अधिकारी से इसकी शिकायत किया लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। नगर पंचायत के परेड वार्ड स्थित क्रिश्चियन कैंपस के पास बने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। वही जब से शौचालय का सुंदरीकरण कराया गया है तब से लेकर आज तक इस शौचालय पर ताला लटक रहे हैं। दूर दराज से आने जाने वाले राहगीरों को शौचालय संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र की जनता ने शौचालय पर लटक रहे तले को लेकर अपना विरोध जताया उनका कहना है। जब से शौचालय का सुंदरीकरण हुआ है तब से लेकर आज तक शौचालय मेें ताला लगा दिया गया है। इस संबंध में नगर के अंजनी मोदनवाल,राजन यादव, विनोद का कहना है कि सार्वजनिक शौचालय में लगातार कई महीनों से ताला लगने के चलते मुहल्ले के साथ राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसमें ज्यादातर दूरदराज से आए लोगों को शौचालय बंद होने के कारण परेशानियों से जुझना पड़ता है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.