थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 355 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
................. कलेक्टर की जमीन ग़ायब,SDM पर FIR!!
.............. #बाबा साहब की तस्वीर काटकर अखिलेश की तस्वीर लगाने पर सियासी भूचाल! BJP ने कहा – अक्षम्य अपराध, मांगे माफी! मायावती ने भी तेवर दिखाए... सपा के पोस्टर विवाद ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर, उसी हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाने पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा — "यह बाबा साहब का अपमान है, सपा की दूषित मानसिकता उजागर हुई है।" उन्होंने चेताया कि "देश की जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी।" मंत्री असीम अरुण बोले — "होर्डिंग में खुद को बाबा साहब के बराबर दिखाना सपा की दूषित मानसिकता और अनुयायियों की आस्था पर कुठारा घात है।" मायावती ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा — "आतंकी हमले और बाबा साहब के नाम पर राजनीति नहीं, एकता की ज़रूरत है।" उन्होंने सपा-कांग्रेस को चेताया कि "BSP सड़कों पर भी उतर सकती है।"
.............. “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर व “प्रियंका निरंजन” जिलाधिकारी जनपद मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर बनें नव-निर्मित बहुमंजिला G-8 आवासीय बिल्डिंग का भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा नये भवन निर्माण हेतु स्थान चिन्हित कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.