News Express

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित,

प्रयागराज

यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित,

यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन के बाद रिकॉर्ड 23 दिनों में घोषित किया रिजल्ट,

नकल विहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा हुई आयोजित,

हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास,

इंटरमीडिएट में 81.15 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास,

हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत  86.66 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87  रहा,

इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.60 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.37 रहा,

इस साल 3 लाख 2 हजार 508 परीक्षार्थियों ने नकल की सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी थी,

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,

हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इण्टर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,

8,140 परीक्षा केंद्रों पर 2.91 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई परीक्षा,

पिछले साल 2024 में हाईस्कूल में 29 लाख 47 हजार 311 और इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 को मिलाकर 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,

पिछले साल हाईस्कूल में 89.55 फीसदी और इंटरमीडिएट में 82.60 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,

पिछले साल हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.05 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.40 रहा था,

इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 77.78 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 88.42 रहा था,

जबकि वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास,

और 2023 की इंटरमीडिएट में 75.52  फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,

वहीं 2022 की हाई स्कूल परीक्षा में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,

और 2022 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक 12 कार्य दिवसों में आयोजित हुई थी,

लगभग तीन करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल  मार्च के बीच कराया गया था,

यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और www.results.digilocker.gov.in
पर परीक्षार्थी रिजल्ट देख सकते हैं,

पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही आनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट अभ्यर्थियों को देने जा रहा है,

डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक रहेगा, 

इससे अभ्यर्थी को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी, 

इसके अलावा नौकरी के समय संबंधित विभाग द्वारा वेरिफिकेशन में भी सहूलियत होगी,

हालांकि रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के अंदर मूल मार्कशीट भी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी,

यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने घोषित किया रिजल्ट।

............... ब्रेकिंग न्यूज़ Apple का बड़ा फैसला: अब सभी US में बिकने वाले iPhone भारत में होंगे असेंबल! टेक दिग्गज Apple ने चीन पर अपनी निर्भरता कम करने के तहत एक बड़ा कदम उठाया है। Financial Times की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की योजना है कि 2025 से अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhones की असेंबली भारत में की जाएगी। यह कदम वैश्विक सप्लाई चेन में विविधता लाने और चीन से उत्पादन हटाने की रणनीति का हिस्सा है। अभी भारत में Foxconn और Tata Electronics जैसे प्लांट्स में iPhone का आंशिक निर्माण होता है। अब Apple भारत में उत्पादन तेजी से बढ़ाने की तैयारी में है। सरकार की PLI स्कीम और निवेश प्रोत्साहन ने भारत को iPhone निर्माण का नया केंद्र बना दिया है। टिम कुक ने कहा है कि यह बदलाव Apple की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिससे कंपनी अपने वैश्विक उत्पादन को अधिक लचीला और स्थिर बना सकेगी। इससे भारत में हजारों नई नौकरियों के मौके बनेंगे और देश की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को नई ऊंचाई मिलेगी।

............... उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल द्वारा पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर दिया श्रद्धांजली मिर्जापुर। आज 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिमंडल मिर्जापुर द्वारा प्रांतीय उपाध्यक्ष शत्रुधन केशरी के आवास पर 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष पर्यटकों के ऊपर किए गए निर्मम गोलीबारी और नरसंहार की घोर निंदा और भर्त्सना करते हुए उनके प्रति शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर मारे गये निर्दोष लोगो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। शोक सभा में उपस्थित व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत सरकार से मांग किया आतंकवादियों सहित सीमा पर बैठे उनके आकाओं पर अब समय आ गया है की शख्त से शख्त कार्यवाही की जाए। माँ भारती की रक्षा, देश की सुरक्षा अमन चैन और शांति स्थापित करने के लिए भारत का एक एक व्यापारी सीना तान कर देश की सेना के साथ दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खड़ा है। उक्त शौकसभा में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शिव मुंडड़ा, वरिष्ठ महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी, ध्रुव अग्रवाल, बृजभूषण सिंह, अमित केशरी, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय गुप्ता, रमेश केशरी, आकाश, अनुभव आदि व्यापारी उपस्थित रहें।

.................. मार्गो के जक्शन से पहले बनवाए स्पीड टेबल टाप, ताकि मोड़ पर वाहनो की गति हो सके धीमी -जिलाधिकारी विद्यालयो में पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर रोड सेफ्टी क्लब का गठन करते हुए यातायात नियमो के बारे में दे जानकारी गुड सेमेरिटन योजना के प्रोत्साहन हेतु होर्डिग आदि माध्यमो से कराएं प्रचार प्रसार चिन्हित ब्लैक स्पाटो पर तत्काल कराएं सुधारात्मक कार्यवाही जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत दिया आवश्यक दिशा निर्देश मीरजापुर - जनपद में सड़क दुघर्टनाओ पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत कर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विगत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयो पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्राधिकारी शिखा भारती, प्रभारी यातायात विपिन कुमार पाण्डेय के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जनपद की सड़क दुघर्टनाओ की अद्याविधक तुलनात्मक समीक्षा जनपद की सीमा अन्तर्गत मार्गवार दुघर्टना की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि दुघर्टनाओ को रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पाटो पर सुधारात्मक कार्यवाही प्राथमिकता पर किया जाए तथा वहां पर दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्र अथवा अंधा मोड़ आदि से सम्बन्धित बोर्ड भी लगाया जाए। तीन या तीन से अधिक दुघर्टना में मृत वाले स्थलो के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि अधिकांश ट्रैक्टर, ट्रालियो व लापरवाही से ओवरस्पीड के कारण दुर्घटनाए पाई गई, जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रालियो के रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाए अवैध रूप चल रहे वाहनो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ओवर स्पीड एवं लापरवाह वाहन चालको पर भी निरंतर कार्यवाही की जाए। बैठक में मार्ग के किनारे इलेक्ट्रिक पोल को निर्धारित मानक के अनुसार सड़क के पटरियों के अन्ति छोर पर शिफ्ट करने का भी सुझवा दिया गया तत्पश्चात मार्गो के किनारे अवैध अतिक्रमण भी हटाया जाए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी अधिकारी यातायात को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी अथवा प्राइवेट स्कूलो में लगाए गए वाहनो का हेल्थ टेस्ट कराकर सप्ताह भर में सूचना प्राप्त की जाए। इस हेतु प्रचार्यो को पत्राचार कर निर्देशित भी किया जाए। उन्होंने यह भी का प्राइवेट व सरकारी स्कूलो में गोष्ठियां व सेमिनार आयोजित कर रोड सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाए। सड़क दुघर्टनाओ में सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन व्यक्तियो के प्रोत्साहन हेतु समाचार पत्रो अथवा होर्डिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाई जाए। जिस व्यक्ति द्वारा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाता है उससे किसी भी प्रकार की पूछताछ नही की जाएगी तथा गुड सेमेरिटन योजना के तहत प्ररस्कृत किया जाए। दुर्घटना बाहुल्य स्थानो को चिन्हित करते हुए राज्य मार्गो, प्रमुख जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गो के जक्शन के पहले स्पीड टेबल टाप बनवाए ताकि मोड़ पर वाहनो की गति धीमी हो सके व दुर्घटनाओ को रोका जा सकें। दुर्घटना वाले सड़को पर रोड लाइट व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र सम्बन्धित बड़ा साइन बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया। चुनार दुर्गा मोड़ गाड़ियो को धीमा करने के दृष्टिगत एक रोटरी चैराहा (गोल चैराहा) बनाने पर भी चर्चा की गई। अदलहाट नरायनपुर मार्ग पर भी दुघर्टना रोकने हेतु रोड सेफ्टी के तहत कार्यवाही करने पर चर्चा की गई। बैठक में मोटर एशोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.