News Express

आम की डाल गिरने से बीए की छात्रा की दर्दनाक मौत
आम की डाल गिरने से बीए की छात्रा की दर्दनाक मौत

आम की डाल गिरने से बीए की छात्रा की दर्दनाक मौत
ड्रमंड गंज
बीती रात तेज आंधी और तूफान के कारण आम की डाली टूटने से एक बीए की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गड़बड़ा राजा गांव के पथरही बरेज की निवासिनी रामलली चौरसिया उम्र लगभग 22 वर्ष बीए की छात्रा थी तेज़ आंधी चलने के कारण युवती आम के बगीचे में  आम बीनने गई थी दुर्भाग्यवश आम की डाली तेज आंधी में टूट कर उसी के ऊपर गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई घर में युवा पुत्री की मौत से कोहराम मच गया जिसने भी सुना वह सन्न रह गया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.