आम की डाल गिरने से बीए की छात्रा की दर्दनाक मौत
ड्रमंड गंज
बीती रात तेज आंधी और तूफान के कारण आम की डाली टूटने से एक बीए की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गड़बड़ा राजा गांव के पथरही बरेज की निवासिनी रामलली चौरसिया उम्र लगभग 22 वर्ष बीए की छात्रा थी तेज़ आंधी चलने के कारण युवती आम के बगीचे में आम बीनने गई थी दुर्भाग्यवश आम की डाली तेज आंधी में टूट कर उसी के ऊपर गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई घर में युवा पुत्री की मौत से कोहराम मच गया जिसने भी सुना वह सन्न रह गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.