उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के भाई सुखलाल मौर्य पर बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगा है। मामला सिराथू तहसील के सैनी का है, दरअसल, 1983 में भू-स्वामी वीरमति की मौत हो गई थी। 2010 में सुघर सिंह आदि ने फर्जी वीरमति खड़ाकर बैनामा करा लिया था। मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। अब बेशकीमती जमीन में शेयर लेकर केशव प्रसाद मौर्य के भाई सुखलाल मौर्य अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे है। अवैध कब्जे के विरोध करने पर पुलिस फोर्स पहुंची तो महिलाएं से जमकर हाथापाई हुई।
................... जौनपुर इंस्पेक्टर की दरिंदगी पर एसपी का सख्त एक्शन, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड जौनपुर जिले से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें थाने के अंदर एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते पुलिसकर्मी देखे गए। इस मामले में अब एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ा कदम उठाया है। तत्कालीन इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 14A की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया था। पुलिस थाने में खंभे से बांधकर पिटाई करने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े हो गए। बाइट - डॉक्टर कौस्तुभ, एसपी जौनपुर "इस प्रकार की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कड़ा संदेश है कि वर्दी में किसी को भी मनमानी की इजाजत नहीं दी जाएगी।"
.................. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण/बलवा ड्रील का कराया गया अभ्यास मीरजापुर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जनपद मीरजापुर के नेतृत्व में पुलिस लाइन मीरजापुर परेड ग्राउण्ड में जनपद में कानून व शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत बलवाइयों/अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण/बलवा ड्रील कर शस्त्रों/उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिस के अधिकारीगण सहित निरीक्षण, उपनिरीक्षक, आरक्षी तथा महिला आरक्षियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कराकर अभ्यास कराया गया तथा इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
.......... आतंकवादियों की पनाहगाह को उड़ा दिया गया। इनके घरों को बम से उड़ा दिया गया। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी आसिफ शेख और आदिल ठोकर का घर उड़ाया !! हालांकि सुरक्षा बलों का कहना है कि घर से तलाशी में एक बॉक्स मिला। उसके अंदर से कुछ तार बाहर निकल रहे थे। सेना की इंजीनियर्स टीम ने उसको नष्ट किया तो विस्फोट हुआ, इसमें घर ढह गया। दोनों पहलगाम हमले के आरोपी हैं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.