News Express

राजगढ़ मारपीट के मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

राजगढ़ मारपीट के मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

राजगढ़,मीरजापुर/राजगढ़ थाना क्षेत्र के भांवा बाजार में मंगलवार की रात में बाइक सवार को गोलबंद होकर मारने पीटने के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार जीउतराम 52 वर्ष पुत्र भोला निवासी भांवा मंगलवार की रात में स्थानीय थाना क्षेत्र के भांवा बाजार में ही सब्जी लेने के लिए गए हुए थे।इस दौरान ठेले पर सरिया लादकर जा रहे सैफ ने जीउतराम की बाइक में टक्कर मार दिया।जिससे वह बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे और उनको चोट लग गई।विरोध करने पर सैफ ने गोलबंद होकर आधा दर्जन की संख्या में चौराहे पर पहुंचकर जीउतराम तथा बीच-बचाव करने आए उनके पुत्र विजय राम को मारने पीटने लगे।किसी तरह दोनों पिता और पुत्र अपनी जान बचाते हुए रात्रि में ही राजगढ़ थाने में जाकर घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई।साथ ही साथ जीउतराम ने प्रार्थना पत्र देकर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई।जिस पर पुलिस ने गंभीरता से मामले को संज्ञान में लेते हुए मोहम्मद सैफ, मोहम्मद कैफ,मंजूर व नसीम के विरुद्ध एससी-एसटी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मंजूर को गिरफ्तार करते हुए अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि मार-पीट के मामले में एक व्यक्ति घायल हो गया और इस दौरान प्रार्थना पत्र के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट व अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.