News Express

कटरा थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों, टप्पेबाजों का आतंक, लचर व्यवस्था का फायदा उठा रहे चोर उचक्के 

मिर्जापुर ब्रेकिंग 

कटरा थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों, टप्पेबाजों का आतंक, लचर व्यवस्था का फायदा उठा रहे चोर उचक्के 

टप्पेबाज महिलाओं ने ई रिक्शा में बैठी महिला का लाखों का गहना और नगदी पर किया हाथ साफ 

बैग उड़ाते महिला की टप्पेबाज पर पड़ी नज़र, महिला ने ई रिक्शा रोककर ली तलाशी

तलाशी के दौरान टप्पेबाज महिलाओं ने गिराया नगदी और अंगूठी, पीड़ित महिला टप्पेबाजों को अपने साथ ले गई थाने 

पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप मामले में हीलाहवाली कर रही पुलिस, हिरासत में लिए आरोपियों को भी छोड़ने के प्रयास में कटरा कोतवाल

पीड़िता ने की थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग 

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के संगमोहाल का मामला

m........................ अनियंत्रित बाइक चालक ने घर के बाहर खड़े व्यक्ति को टक्कर मारा गंभीर रूप से घायल की उपचार के दौरान मौत ड्रामड ग॓ज तेज रफ्तार की मार से घर से बाहर खड़े व्यक्ति की मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत कोटा घाट निवासी जवाहरलाल गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर के बाहर खड़े थे बगल के गांव का रहने वाला दीप्ति पटेल बाइक लेकर आ रहा था तेज रफ्तार की वजह से बाइक सवार जवाहर को टक्कर मारा जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये घर वाले गंभीर रूप से घायल जवाहरलाल को जिला अस्पताल लेकर गए घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल मरीज को बचाया नहीं जा सका मृतक के दो पुत्र है असमय मृत्यु के कारण पूरे गांव में शोक का वातावरण है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.