मिर्जापुर
पहले दिन से नवरात्रि में मा विंध्यवासिनी के मंदिर में लाखो लोग प्रतिदिन दर्शन पूजन कर रहे है
कल दूसरा दिन था विंध्याचल धाम में दूसरे दीन चंद्र घंटा की पूजा करके सभी भक्त मां का आशीर्वाद लिया
और बताते चले कि 30 दिन रोजा पूरा होने के ईद मनाई गई और सभी मुसलमान भाई ईदगाह पर नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी
विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि को और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भक्तों ने क्या कहा
और ईद पर कैसे मुसलमान भाई लोग ईद पर मुबारकबाद दी
देखिए सीधे इंडिया वाइस पर लाइव के माध्यम से
कमलेश कुमार जिला संवाददाता
इंडिया वाइस मिर्जापुर
................... स्कूल चलो अभियान व नवीन नामांकन के साथ सत्र 2025-26का हुआ शुभारंभ ड्रमंडगंज स्थानीय बाजार स्थित कम्पोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज में 01अप्रैल2025 मंगलवार को स्कूल चलो अभियान व नवीन नामांकन का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी सहित सभी शिक्षकों, अभिभावक व कम्पोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज के बच्चे उपस्थित रहे। नवीन सत्र 2025-26में कक्षा -7 में वीरेश मोहन गुप्त का प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी व संतोष कुमार ने टीका लगाकर एडमिशन का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष कम्पोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज के शिक्षा स्तर में और अधिक सुधार किया जायेगा जिसमें अभिभावकों के सहयोग की भी आवश्यकता पड़ेगी। प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस वर्ष बच्चों के नोट्स नियमित चेकअप किये जायेंगे जिसका साप्ताहिक चेकिंग मैं स्वयं करुंगा। प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने कम्पोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज में दोपहर में शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की मीटिंग में कहा कि अब समय बदल गया है,आप लोग भी अपने आप में बदलाव ले आइए जिससे विद्यालय को जनपद -मीरजापुर में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। राकेश कुमार सिंह, चंद्रेश कुमार सिंह,मातेश्वरी प्रसाद शुक्ल,प्रमोद कुमार, मंजुला देवी सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि हालिया ब्लाक में ड्रमंडगंज,बरौंधा व हलिया के सीनियर बेसिक स्कूल ही हैं जहां से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी ऊंचे पद प्राप्त किए हैं जिसमें सेवानिवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी विमला शंकर त्रिपाठी, पूर्व विधायक सूर्यभान सहित सैकड़ों शिक्षक व अन्य सरकारी नौकरी करने वाले शामिल हैं।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.