News Express

लोकनिर्माण विभाग की घोर लापरवाही, विभाग द्बारा निर्माणाधीन सड़क पर रां मटेरियल कमी।

लोकनिर्माण विभाग की घोर लापरवाही, विभाग द्बारा निर्माणाधीन सड़क पर रां मटेरियल कमी।


राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत ददरा , राजगढ़ ब्लाक के बगल से कृषक पीजी कॉलेज की तरफ जा रही सड़क का निर्माण लोकनिर्माण विभाग के द्बारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने  बताया कि ठेकेदार के द्बारा सड़क निर्माण कार्य में घोर लापरवाहियां की जा रही है। सड़क निर्माण में न मानक के अनुसार डामर का प्रयोग किया जा रहा है। न ,ही  बजरी का ,सड़क पिचिंग कार्य में भी ढिलाई की जा रही है। जेई पीडब्ल्यूडी के मिली भगत से सड़क निर्माण कार्य खानापूर्ति तक सिमट  कर रह गया है। ऐसे  ही खानापूर्ति करके सड़क निर्माण पुरा करने पर एक वर्ष के अंदर ही सड़कें ध्वस्त होने लगती है। सड़क में जगह - जगह पर गड्ढे हो  जाते हैं।यात्री‌ गणों व आम नागरिकों को , सड़क में बने गड्ढों से काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। और अक्सर  सड़क में गड्ढों के कारण बाइक सवार , राहगीर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। लोगों की जाने चली जाती है। सिर्फ खानापूर्ति  करके सड़क निर्माण कार्य पुरा करने वाले ठेकेदारों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की आंखें बंद है।इसे क्या कहें लापरवाहियां या मिली भगत  इस संबंध में सड़क निर्माण कराने वाले ठेकेदार से बात किया गया तो बताया कि मटेरियल में बढ़ोत्तरी करा दिया जाएगा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.