News Express

प्रेस नोट यातायात शाखा जनपद मीरजापुर।

प्रेस नोट
यातायात शाखा जनपद मीरजापुर।
    सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है किदिनांक 27.03.2025 को माननीय मुख्यमन्त्री जी उ0प्र0 सरकार के  जनपद आगमन  एवं भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर सुदृढ यातायात व्यवस्था हेतु निम्नवत डायवर्जन लागू रहेगा—
1-गिरधर चौराहा से B.L.J.ग्राउण्ड की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनो को प्रवेश नही दिया जायेगा। गिरधर चौराहा से वाहनो को वाया वासलींगंज , संकटमोचन , जिला अस्पताल होकर कचहरी चौकी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
2- तहसील चौराहे से B.L.J.ग्राउण्ड की तरफ केवल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अनुमति प्राप्त वाहनो को ही प्रवेश दिया जायेगा अन्य वाहनो को पुलिस लाइन व भरुहना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3-आमघाट,बरकछा,करनपुर, रोडवेज की तरफ से वाया भरुहना चौराहा होकर तहसील चौराहासे कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनो को विन्ध्यवासिनी इण्टर कालेज में बने पार्किंग स्थल में पार्क कराया जायेगा।
4-भरुहना की तरफ से वाया शुक्लहां तिराहा, तहसील चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले दोपहिया वाहनो को शुक्लहां तिराहा के पास बने राजश्री मन्दिर पैलेस में बने पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
5-भरुहना की तरफ से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आने वाली बसों को भरुहना चौराहा के पास निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
6-रोडवेज तिराहा से वाया शुक्लहां तिराहा, तहसील चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनो को गुरुनानक पब्लिक स्कूल व अनगढ रोड के पास बने पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
7-भरुहना व रोडवेज तिराहे  की तरफ से वाया शुक्लहां तहसील होते हुए शहर की तरफ आने वाले आम वाहनो को रेलवे स्टेशन, संगमोहाल,रतनगंज होते हुए शहर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
8-कछवा, विसुन्दरपुर व शहर की तरफ से वाया रमईपट्टी, पुलिस लाइन होते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आने वाले चार पहिया वाहनो व बसों को जुबली इंटर कालेज में बनी पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
9-आबकारी तिराहा से शैलेश तिराहे की तरफ वन-वे लागू रहेगा अर्थात् शैलेश तिराहे से आबकारी तिराहे की तरफ किसी प्रकार के वाहनो को नही आने दिया जायेगा।
10-पेट्रोल पम्प तिराहा (कचहरी चौकी) से रमईपट्टी होते हुए पुलिस लाइन की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो को आवश्यकतानुसार आबकारी तिराहा से जिला अस्पताल की तरफ और रमईपट्टी तिराहा से पैडापुर मार्ग (पक्का पोखरा) की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। जहां से ये वाहन आमघाट होते हुए भरुहना की तरफ जायेगें।
11-यह डायवर्जन प्रातः 07.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
12- उपरोक्त प्रतिबन्ध से एम्बलेंस, पुलिस, अग्निशमन, इमरजेंसी वाहन  मुक्त होंगे।
13-आमजनमानस से अनुरोध है कि भरुहना चौराहा, रोडवेज तिराहा,तहसील चौराहा,शुक्लहां तिराहा , रमईपट्टी तिराहा, कचहरी तिराहा,जिला अस्पताल. संकटमोचन तिराहा,गिरधर चौराहा, तेलियागंज तिराहा ,रतनगंज, संगमोहाल आदि स्थानो पर अनावश्यक आवागमन न करेंऔर यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

News Image

.................. पालिकाध्यक्ष ने दुकानदार का किया सम्मान । साफ सफाई व सज्जा के लिए लिए किया प्रोत्साहित । विन्ध्याचल । नगरपालिका द्वारा दुकानदारों को निर्देश जारी किया गया है कि सभी दुकानदार अपने दुकान के सामने पूरी तरह साफ सफाई रखें । जारी निर्देश के दृष्टिगत पले पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी कोतवाली मार्ग पर निरीक्षण के लिए निकले थे जहां उनकी निगाह एक दुकान पर पड़ी जो दिखने में काफी आकर्षक व साफ सुथरी प्रतीत हो रही थी । दुकान के बाहर भी काफी साफ सफाई होने के साथ काफी सुसज्जित दिख रही थी । यह दृश्य देखकर पालिकाध्यक्ष ने उक्त दुकान के स्वामी कालीशंकर मिश्र को अंगवस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया । इस बाबत उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों का सहयोग इसी तरह अपेक्षित है । बिना सभी के सहयोग के साफ सफाई व्यवस्था करना काफी कठिन होगा । हालांकि मेरी पूरी टीम संपूर्ण संसाधन से साफ सफाई के लिए विन्ध्यक्षेत्र में लगी हुई है ।

.................. अनुमानित कीमत ₹ 08 लाख के अवैध गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, गांजा तस्करी में प्रयुक्त 02 अदद स्कूटी बरामद मीरजापुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ , अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 25.03.2025 थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बस्तरा पाण्डेय के पास से 02 अदद स्कूटी सवार 02 अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता 1. गायत्री प्रसाद उर्फ जय बिन्द पुत्र स्व0 मंगरू बिन्द निवासी ग्राम कलना थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 2. उमेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 राम बहादुर बिन्द निवासी धरमपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज बताया गया तथा दोनों स्कूटीयों में अवैध गांजा छुपाकर रखा होना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो दोनों स्कूटी से कुल 22 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-97/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा तस्करी में प्रयुक्त उपरोक्त दोनों स्कूटी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया

News Image

................. गो-तस्करों के खिलाफ मिर्जापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक घायल मिर्जापुर पुलिस ने सेमरी जंगल में गो-तस्करों के खिलाफ घेराबंदी कर बड़ी कार्रवाई की। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान तीन गो-तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनमें एक सलीम कुरैशी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से 15 गोवंश, एक पिकअप वाहन और अवैध हथियार बरामद किए। घायल आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। सेमरी जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। Ram Tripathi Journalist ✍️ ✍️

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.