मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः13.06.2023
अनुमानित कीमत रू0 07 लाख के अवैध गांजा के साथ 05 गांजा तस्कर गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः12.06.2023 को थाना कछवां पुलिस को मुखबिर से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बैंग के साथ थाना कछवां क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना के आधार पर थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से 05 व्यक्तियों 1. रितिक सिंह, 2. अभिषेक राय उर्फ राघव, 3. सुधीर ओझा, 4. रीशु ठाकुर, 5. रोशन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बैग में छोटे-बड़े 17 पैकेटो में रखा हुआ कुल 35 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-73/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
पूछताछ विवरण —
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने लीडर के कहने पर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लेकर आये थे जिसकी सप्लाई गाजीपुर निवासी एक व्यक्ति को करनी थी उसी का इंतजार कर रहे थे कि पकड़े गये । उड़ीसा से गांजा लाकर सप्लाईकर्ता तक पहुंचाने पर उनकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.रितिक सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी रामरेखाघाट थाना बक्सर टाउन जनपद बक्सर बिहार, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2.अभिषेक राय उर्फ राघव पुत्र अरूण राय निवासी सुखदेहरी कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर, उम्र करीब-18 वर्ष ।
3.सुधीर ओझा पुत्र शैलेन्द्र ओझा निवासी सुखदेहरी कला थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर, उम्र करीब-18 वर्ष ।
4.रीशु ठाकुर पुत्र लालबाबू ठाकुर निवासी सोनाड़ी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर, उम्र करीब-21 वर्ष ।
5.रोशन ठाकुर पुत्र अनिल ठाकुर निवासी मनकौली थाना दरभंगा जनपद दरभंगा बिहार, उम्र करीब-19 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
35 किग्रा अवैध गांजा(अनुमानित कीमत ₹ 07 लाख रू0)
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-73/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां- रामस्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.