मिर्जापुर । जिगना थाना क्षेत्र के रहने वाले रामकुमार ने थाने में पुलिस को तहरीर दिया है पर मुकदमा दर्ज नही किया जा रहा पिडित की बाउंड्री वॉल जबरदस्ती तोड़ी गई है गरीब व कमजोर समझ कर ईट भी उठा ले गये विपक्षी थाने में एफआईआर नहीं हो रही है । आखिर न्याय के लिये कहां जाये।
.................... मिर्जापुर थाना राजगढ़ के अंतर्गत csc स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल में प्राइवेट आदमी से इलाज करवाने पर पत्रकार ने खबर बनाई और राजगढ़ थाने में हुआ पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज और जिले के सभी पत्रकार कमिश्नर ऑफिस पर अपनी मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया देखिए ये इंडिया वाइस पर सीधे लाइव जिला संवाददाता कमलेश कुमार
.................. बरेली: शराब की दुकानों पर '1 के साथ 1 फ्री' ऑफर से मची भीड़ ,ऑफर सुनते ही शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़,ग्राहकों ने जमकर की खरीदारी, दुकानों पर भारी भीड़,स्टॉक खत्म करने के लिए दुकानदारों का ऑफर,बारादरी, प्रेमनगर, इज्जतनगर में शराब की दुकानों पर भीड़।
................ जय श्री राम बुधवार, 26 मार्च 2025 के मुख्य सामाचार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.