News Express

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ड्रामड गंज
थाना हलिया क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की निवासिनी लड़की का प्रेम संबंध रवि से था उस युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी को मध्य प्रदेश के इमलिया में बुलाया जिनकी खबर रवि के पिता को हुई वह भी इमलिया पहुंचा और नाबालिक लड़की को लेकर उसके घर पहुंचाने आ रहा था हलिया पहुंचने के पहले जंगल में उसने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया नाबालिक लड़की के परिजनों ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया उस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी पप्पू कोल पर पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

.................. उत्तर प्रदेश- CM योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश- शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों आगामी सभी पर्व-त्योहार, परंपरा के विरुद्ध न किया जाए कोई कार्य,प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में तीन दिवसीय 'जनपदीय विकास उत्सव' का किया जाए आयोजन-CM ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए, जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए-CM पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए तथा पीआरवी 112 एक्टिव रहे,चैत्र नवरात्रि में तेज गर्मी के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, छाजन, मैट, साफ-सफाई आदि की अच्छी व्यवस्था हो,धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिस कार्मिकों की विशेष तैनाती की जाए-CM राजस्ववादों को मेरिट के आधार पर मिशन मोड में निस्तारित किया जाए-CM ** लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ,DCM ब्रजेश पाठक ,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ,ने आज प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल के पुत्र के रिसेप्शन कार्यक्रम में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया !! ** दिल्ली - शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे। इन देरी के संचयी प्रभाव के कारण, प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। स्थिति अराजक हो गई और भगदड़ जैसा माहौल बन गया, जो पिछले महाकुंभ व्यवस्थाओं के दौरान देखी गई भीड़ प्रबंधन चुनौतियों जैसा था। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए। किसी के घायल होने की सूचना नहीं: दिल्ली पुलिस रेल मंत्रालय ने कहा - रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी,अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है !! ** यूक्रेन- रूस युद्ध मामला - सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधि युद्ध विराम पर बैठक करेंगे !! ** IPL- CSK ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया !!

................... मुंबई - मुंबई में कुणाल कामरा ने DCM एकनाथ शिंदे का मज़ाक उड़ाया- शिंदे समर्थकों ने कामरा के स्टूडियो में की तोड़फोड़, संजय राउत बोले - देवेंद्र जी आप कमजोर गृहमंत्री हो !!

.............. लखनऊ- CM योगी का बयान - आठ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था ,आज यही उत्तर प्रदेश ,देश की अर्थ व्यवस्था का इंजन बनकर उभरा है !! ** दिल्ली- कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर राज्यसभा में हंगामा,हंगामे के बाद कार्यवाही दो बजे तक स्थगित !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.