News Express

CP अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देशन में आज देर रात JCP LO बबलू कुमार एवं ACP हजरतगंज विकास जयसवाल संदिग्ध वाहनों /ऑटो/ई रिक्शा की चेकिंग कर रहे हैं.

CP अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देशन में आज देर रात JCP LO बबलू कुमार एवं ACP हजरतगंज विकास जयसवाल संदिग्ध वाहनों /ऑटो/ई रिक्शा की चेकिंग कर रहे हैं.

लगभग पूरे जिले में चेकिंग अभियान देर रात जारी है.

कल रात हुई घटना को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट.

................ बिजली विभाग के कर्मचारी के लापरवाही के कारण लाइनमैन गंभीर रूप से घायल ड्रामड ग॓ज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी द्वारा लापरवाही के कारण लाइन मैन बिजली के खंभे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड हलिया क्षेत्र के देवरी विद्युत उपकेंद्र पर नियुक्त लाइनमैन बुद्धिमान निवासी देवरी बिजली के खंभे पर चढ़कर खराब लाइन को ठीक कर रहा था उसी समय उप केंद्र पर तैनाद कर्मचारी ने बिजली चालू कर दिया जिससे वह गंभीर कर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने उसका इलाज किया चिकित्सा अधिकारी के अनुसार घायल खतरे से बाहर बताया गया

................. रविवार को हलिया के मवई कला गांव में लगेगा मंडल स्तरीय बृहद पशु आरोग्य मेला। ड्रामड गंज हलिया विकास खंड के भिटहा न्याय पंचायत के मवई कला गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला शिविर/मंडल स्तरीय मेला 23 मार्च दिन रविवार को लगने जा रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर नाम से लगने वाले मेले में बीमार पशुओं के इलाज के साथ-साथ पशु पालकों और किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। पशुधन की उत्पादकता में वृद्धि करने के साथ-साथ किसानों के सर्वागीण विकास के लिए सरकार ने पशु आरोग्य मेला लगाने की योजना तैयार की है। पशु पालकों की आवश्यकता एवं पशु पालकों की आय में वृद्धि के इरादे से पशुपालन विभाग द्वारा मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य शिविर में पशु चिकित्सा, टीकाकरण, कृमिनाशक दवा, लघु जल चिकित्सा के साथ-साथ बांझपन से ग्रसित दुधारू पशुओं का मुफ्त में इलाज कर उन्हें दुग्ध उत्पादन में लाया जाएगा। किसानों व पशुपालकों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत करा कर उसका लाभ दिलाया जाएगा। इसके साथ ही किसानों को संतुलित पशु आहार, वर्षभर हरे चारे का उत्पादन, समय से पशुओं के टीकाकरण, पशुओं की उत्पादकता के साथ-साथ किसानों व पशुपालकों की आय में वृद्धि की जाएगी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.