News Express

उद्योगपति से 5% कमीशन मांगने पर IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड: घूसखोरी में CM योगी की बड़ी कार्रवाई, वसूलीबाज बाबू गिरफ्तार, FIR दर्ज

उद्योगपति से 5% कमीशन मांगने पर IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड: घूसखोरी में CM योगी की बड़ी कार्रवाई, वसूलीबाज बाबू गिरफ्तार, FIR दर्ज

.............. विन्ध्य विश्वविद्यालय व कुलपति आवास की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी मीरजापुर 20 मार्च 2025- देवरी कला मड़िहान में निर्माणाधीन विन्ध्य विश्वविद्यालय जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति आवास की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि मैनपावर की संख्या बढ़ाते हुए अगले सप्ताह कार्य में प्र्रगति अन्यथा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बालिका छात्रावास के निर्माण की प्रगति को भी देखा निर्देशित किया कि विश्वविद्यालय परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कुल 07 स्थान पर तैयार किए जाएं जिससे वर्षा का जल बर्बाद न हो साथ ही साथ तीन हेक्टेयर में विश्वविद्यालय के पास तालाब का निर्माण कराया जाए जिसके आसपास सहजन को लगाया जाए। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि खाली स्थानों को चिन्हित करते हुए पौधरापेण हेतु अभी से गढ्ढे करा लिए जाए ताकि पौधरोपण किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की यह महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है अतएव वरीयता के साथ श्रमिकों की संख्या बढ़कर जल

.................. खनन माफियाओं के बुलंद हौसले बेखौफ होकर करते हैं रात भर खुदाई। कछवां थाना अंतर्गत गंगा नदी के किनारे से बुलंद हौसलों के साथ खनन माफिया रात में खुदाई कर सैकड़ो डंपर अवैध बालू की सप्लाई करके सरका को भारी नुकसान पहुंचा कर हो रहे हैं मालामाल। अभी एक हफ्ते पहले ही क्षेत्र के खनन माफियाओं सहित 82 कास्तकारों पर खनन विभाग ने कार्रवाई की थी लेकिन हौसला बुलंद खनन माफियाओं का मन इतना बड़ा हुआ है की रात में सैकड़ो डंपर बालू चोरी से निकलकर बेच दे रहे हैं। इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह चर्चाएं है की लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं के संबंध जरूर संबंधित विभाग से है जिसकी वजह से इतनी बड़ी-बड़ी गाड़ियां बालू और धुस से लदी गाड़ियां धुस और बालूलाद करके क्षेत्र से निकल रही है और क्षेत्रीय लोगों को दिखाई पड़ रही है लेकिन स्थानीय संबंधित कर्मचारियों को दिखाई नहीं पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नामजद एफआईआर होने के बाद भी खनन माफिया क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है जिसकी वजह से उनका हौसला बढ़ गया है और अवैध खनन जोरों पर कुछ दिन रुकने के बाद फिर शुरू हो गया है।

.............. डिवाइडर में भिड़ने से यात्री घायल, डिवाइडर की वजह से आए दिन होती है दुर्घटना विंध्याचल। आज एक बार फिर हुई डिवाइडर की वजह से दुर्घटना, विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शायर माता के मंदिर के ठीक सामने डिवाइडर की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटना, हर दुर्घटना में वाहन सवार होते हैं गंभीर रूप से घायल, अभी कुछ दिन पूर्व ही एक और दुर्घटना घटी थी जिसमें एक महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गई थी।आज दिनांक 20 मार्च 2025 को फिर एक बार डिवाइडर में वैगनआर चार पहिया वाहन भीड़ गई जिसमें में सवार यात्री घायल हो गए है। घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.