News Express

दिनांक 13.01.2025 से दिनांक 26.02.2025 तक महाकुम्भ 2025 का आयोजन प्रयागराज में सम्पन्न हुआ, जिसमें

दिनांक 13.01.2025 से दिनांक 26.02.2025 तक महाकुम्भ 2025 का आयोजन प्रयागराज में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 66.30 करोड़ से अधिक लोगो ने स्नान किया है । महाकुम्भ 2025 में 03 मुख्य अमृत स्नान सहित कुल 06 अमृत स्नान सकुशल सम्पन्न कराये गये । इस दौरान मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार (नियुक्ती-थाना चुनार जनपद मीरजापुर) द्वारा कुम्भ मेला 2025 में ड्यूटी के समय अथक परिश्रम के साथ अपने दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन करते हए महाकुम्भ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में सराहनीय योगदान किया गया । जिसके लिये मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार को पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख, उ.प्र. “श्री प्रशान्त कुमार” महोदय के प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया है तथा हार्दिक धन्यवाद देते हुए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

.................... [09:13, 20/3/2025] H Papa Ji: दुबई में हिंदू लड़कियों के हालात पर पत्रकार अशोक भारती की रिपोर्ट** दुबई भ्रमण के दौरान होटलों रेस्तराँ नाचघरों में भारतीय लड़कियों को काम करते हुए देखा, जब भी मैंने उनसे बात करने का प्रयास किया, वह सहम जाती थीं। रात को बाहर जाते समय उनके साथ 1-2 नीग्रो होते थे। मैने कई बार प्रयास किया, फिर मैंने एक पठान टैक्सी ड्राईवर की मदद से नीग्रो को कुछ पैसे देकर बात करने पर राजी किया। और हमारी भेंट एक भारतीय रेस्टोरेंट सागर रत्न में हुई। सभी लड़कियां भारत के अलग अलग भागों से अच्छे परिवारों से हैं और कुछ एक ने तो अपने परिवार से विद्रोह करके अपने ही घर से चोरी करके गहने-कैश लेकर अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ भाग कर निकाह किया था और कुछ महीने प्रेमी के साथ बिताने के बाद दुबई घूमने आयी थीं, और मुस्लिम लड़को ने उनके साथ ऐश करने के बाद उन्हें बेंच दिया था। कुछ ने बताया कि उनका मुस्लिम पति दुबई में ही जॉब करता है और साथ रहने के लिए आई थी पर यहाँ बेच दिया गया। उनमें से तीन लड़कियां तो ऐसी थीं जिन्हें एक ही मुस्लिम लड़का अलग अलग स्थानों पर निकाह कर के यहाँ बेचा था, उन लड़कियों ने बताया कि हमारे अलावा भी बहुत सी लड़कियां हैं जो अलग अलग होटलों, नाच घरों में नरक भोग रही हैं। अधिकतर लड़कियों ने बताया कि उन्होंने बड़ा अपराध किया। और उसकी सजा के रूप में नरक भोग रही हैं। उन्हें वापिस भारत अपने घर लौटने के लिए कहा तो सब ने मना कर दिया, अब उनके लिए भारत में कुछ नहीं है। हम न तो परिवार और समाज को अपना मुँह दिखाने लायक रहीं और न हमारे पास कोई दूसरा सोर्स जिससे अपने रहने खाने की व्यवस्था कर सकें। अब तो इसी नरक रहना है और फिर भगवान् जाने क्या होगा जब आयु ढल जाएगी। लगभग सभी लड़कियों ने अपनी पढाई पूरी नहीं की थी, स्कूल- कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही प्यार हुआ और निकाह किया था। वैसे तो पूरे भारत से लड़कियां इस इस्लामिक जिहादियों के जाल में फसंती हैं पर सबसे अधिक उत्तराखंड से आई हुई थीं। एक लड़की तो दिल्ली के पंजाबी सरकारी अफसर की बेटी थी और सब लड़कियां हिन्दू सवर्ण समाज से ही थीं। वैसे नाम के लिए तो ये सभी लड़कियां होटल-रैस्टोरेंट बार में काम करती थीं, पर वहाँ आने वाले ग्राहकों को खुश रखने के लिए देह व्यापर करने पर भी बाध्य थीं। मेरे बहुत अधिक आग्रह करने पर दिल्ली की दो लड़कियां अपने परिवार का पता और फोन नंबर देने पर राजी हुईं। मैंने उन्हें समझाया था कि मैं अपनी और से प्रयास करूँगा कि आपका परिवार आपको स्वीकार करे और आप इस नर्क से निकल कर वापिस भारत अपने परिवारों के साथ रहें। मैं दिल्ली में उनके परिवारों से मिलने के लिए गया। और उनकी बेटी की स्थिति अवगत कराया पर दोनों के परिवार नहीं चाहते कि लड़कियां वापिस आएं। वे अब उनके लिए मर गई हैं। आत्मा तो मर ही गई है। पर देह जीवित है। मेरा अपने हिन्दू-सिक्ख भाई बहनों से निवेदन है कि अपने बच्चों के आसपास मुस्लिम या अपरिचित युवकों को मंडराते हुए देंखे तो खुद भी सचेत हो जायें और बच्चों को भी जागरूक करें, ताकि हमारी बेटियां इन जिहादियों के जाल में न फंसे। पोस्ट को शेयर जरूर करें, क्या पता आपके एक पोस्ट से किसी की जिंदगी बच जाए और मुस्लिमों के नकली प्रेम जाल में फंसने वाली हिंदू लड़कियों की आंखें खुल जाएँ ।* [09:13, 20/3/2025] H Papa Ji: हिंदू सालों तक वर्षों तक पाई पाई जोड़कर मकान दुकान या कार खरीदता है वह कुछ नहीं करते सिर्फ किसी लोहार के यहां जाकर एक तलवार बनाते हैं और संगठित रहते हैं और हिंदू इधर जातियों में बट जाता है

.................. लखनऊ: यूपी में विधायकों के काफिले की गाड़ियों पर लगे पास होंगे रद्द - विधानसभा पास व्यवस्था होगी खत्म, नए नियम लागू - ⁠विधानसभा अध्यक्ष ने सभी पुराने पास निरस्त करने के दिए निर्देश - ⁠अप्रैल के अंत तक जारी सभी विधानसभा पास होंगे रद्द - ⁠अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पास जारी होंगे - ⁠नए नियमों के तहत हर विधायक को सिर्फ 2 पास मिलेंगे - ⁠विधायक और पूर्व विधायकों के नाम पर जारी पासों पर लगेगी रोक

................ सीएम योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन सीनियर IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश सस्पेंड। इन्वेस्ट यूपी के CEO अभिषेक प्रकाश निलंबित। जमीन अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई। 2006 बैच के IAS अधिकारी हैं अभिषेक प्रकाश

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.