ब्रेकिंग / विंध्याचल
दबग्गों द्वारा युवा राजेश यादव पर जानलेवा हमला कर घायल किया
राजेश यादव पुत्र, अमरनाथ यादव पर जानलेवा हमला
पीड़ित किसी तरह से जान बचा कर थाना विंध्याचल पहुंचा
लहू लुहाना राजेश यादव को पुलिस के द्वारा मेडिकल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल पहुंचाई गई
विंध्याचल
राजेश यादव पुत्र अमन्ननाथ यादव निवासी तुलसी तलिया थाना विंध्याचल शाम लगभग 8: बजे के बीच किसी काम से रिद्धि सिद्धि ढाबा दूध नाथ तिराहा के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाकर बैठे , झुरी यादव, मुकेश यादव, अन्य तीन अज्ञात लोगों के साथ पहुंचकर मारपीट करने लगे, जब तक राजेश यादव कुछ समझ पाते तब तक लाठी डंडे लोहे के रॉड, से मारपीट कर लहू लुहाना कर दिया , जिससे राजेश यादव घायल हो गए सर में गंभीर चोटे आई , किसी तरह से अपने सहयोगियों के साथ थाना विंध्याचल पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्राथना पत्र के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की, वहीं थाना प्रभारी के निर्देश पर तत्काल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई, सोचने वाली यह बात है कि मां विंध्यवासिनी नगरी में लगातार मारपीट कि घटना में बढ़ोतरी होते दिखाई दे रही है।
कहीं वाहन स्टैंड में मारपीट तो कहीं मां के भक्तों के साथ मारपीट अराजक तत्वों द्वारा लगातार लॉ ऑर्डर को मिट्टी में मिलाई जा रही है। अराजक तत्वों में स्थानीय पुलिस का कोई डर नहीं है।
................... सुनीता विलियम्स की शकुशल वापसी। बधाई हो बधाई हो।। =============== भारत की परी आ गई है आसमान से। दैवी प्रभा उतरी है आन बान शान से।। नौ मास से अधिक बिता के अंतरिक्ष में। धरती को चूम लिया है गौरव गुमान से।।1।। कितने ग्रहों से हांथ मिला कर के आ गई। विज्ञान को गौरव मिला भारत महान से।।2।। गाएंगे तुम्हारी यशोगाथा धरा गगन। आश्चर्य भरा विश्व तुम्हारी उड़ान से।।3।। भारत की नारियों को सराहेगा जमाना। उन्नत ललाट है तुम्हारे कीर्तिमान से।।4।। धरती न थी न जल न तो आबोहवा ऐसी। पर जीत लिया काल चक्र बड़े शान से।।5।। तारों ने उतारी तुम्हारी आरती बिलियम। गुजरात की वसुधा भरी हुई गुमान से।।6।। जुग जुग अमर रहे हमारे हिंद की बेटी। निर्मल,, हुआ गर्वित तुम्हारे यशोगान से।। भारत की रत्नगर्भा धरा से उत्पन्न इस हीरक कणिका सुनीता विलियम्स को बहुत बहुत बधाई हो।।
............... -संभल में एक और IPS की तैनाती, आईपीएस आलोक कुमार को शासन ने भेजा संभल, सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर किया तैनात। 24 नवंबर हिल्स के बाद लगातार सरकार एक्शन में संभल में क़ानून व्यवस्था बनाने के लिए यह लिया जा रहा है बड़ा फैसला जनपद संभल में एक साथ दो आईपीएस होंगे संभल में sp कृष्ण बिश्नोई ए एसपी श्रीश चंद्र एसपी अनुकृति शर्मा और अब आईपीएस आलोक कुमार को शासन ने भेजा संभल
.............. लखनऊ
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.