News Express

इसी महीने के अंत तक भाजपा को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष चुनने के बाद रास्ता हुआ साफ

यूपी

इसी महीने के अंत तक भाजपा को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष चुनने के बाद रास्ता हुआ साफ

भाजपा के 98 सांगठनिक जिलों में 70 जिला इकाइयों के अध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है

सूत्रों की माने तो इस महीने के अंत तक प्रदेश को नया अध्यक्ष मिल जाएगा

इसके लिए तमाम लोगों ने पहले से ही दावेदारी कर रखी है

माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष के लिए भागदौड़ और तेज होगी

............... मिर्ज़ापुर ब्रेकिंग विंध्याचल निर्दोष लोगों पर वर्दी का रौब दिखा रहे कस्बा इंचार्ज वर्दी का रौब दिखाकर निर्दोष को घंटों से थाने पर बैठाए हुए कस्बा इचार्ज ना जुर्म ना शिकायत,बेवजह थाने पर बैठाकर भद्दी भद्दी गालिया दे रहे कस्बा इंचार्ज क्षेत्रवासियों के अलावा थाने के पुलिसकर्मी भी रहते है दरोगा जी से परेशान आठ माह पूर्व स्थानान्तरण होने के बावजूद विशेष कृपा पर कस्बा इचार्ज के पद पर रहकर मलाई काट रहे कस्बा इंचार्ज पीड़ित के परिजनों का आरोप कस्बा इंचार्ज द्वारा अकारण किया जा रहा परेशान विंध्याचल स्थित कस्बा चौकी का मामला

............. ब्रेकिंग..... ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, घटना पड़री थाना क्षेत्र की।

......... मिर्जापुर युवती से जंगल में दरिंदगी करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल आरोपी युवकों ने किशोरी को जंगल में ले जाकर कपड़े फाड़कर जबरन दुष्कर्म का किया प्रयास दरिंदो से अपनी आबरू बचाने के लिए चीखती चिल्लाती दिखाई दे रही किशोरी आरोपियों ने युवती से की हैवानियत का वीडियो बनाकर किया वायरल जंगल में किशोरी से हैवानियत का वीडियो वायरल होते ही पुलिस के फुले हाथ पांव मामले में सीओ लालगंज अशोक कुमार का बयान कहा जांच कर की जा जाएगी कठोर कार्यवाही हलिया थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के जंगल का मामला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.