[15:37, 16/3/2025] H Papa Ji: प्रभाव में फसा 26 जिला..!!
लखनऊ:बीजेपी के दिग्गज और प्रभावशाली नेताओं ने अपने केंद्रीय नेतृत्व को अपने प्रभाव के जरिए 26 जिलों में जिला अध्यक्षों के चुनाव पर रोक लगवा दी है बीजेपी ने संगठनात्मक हिसाब से 98 क्षेत्रों में बाट रखा है जिसमे 72 जिलाध्यक्ष का ऐलान हो गया है।
[16:54, 16/3/2025] H Papa Ji: सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर धरती पर वापस आयेंगे-
स्पेस x के विशेष मिशन द्वारा नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर वापस लौटेंगे,विशेष दल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा !!
**
मुंबई - विख्यात संगीतज्ञ AR रहमान रूटीन चेकअप के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए - अपोलो हॉस्पिटल !!
.............. पड़री मीरजापुर। पहाड़ी ब्लाक के टौगा ग्राम सभा में तैनात लेखपाल की कार्यप्रणाली से किसानों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय किसानों ने आरोप लगाया है कि छानबे क्षेत्र से स्थानांतरित हो कर आए लेखपाल द्वारा बगैर सुविधा शुल्क के किसी भी प्रकार का कोई सहीं कार्य भी नहीं किया जाता है। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा हो या बीहड़ की जमीन पर बस कीमत सहीं होनी चाहिए। खुद को सत्ता का करीबी बताने वाले लेखपाल साहब के बारे में किसान बताते हैं कि पक्की पैमाइश हो या थाना तहसील दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र हों कमर्शियल भूमि के लिए रिपोर्ट लगानी हो या जांति आय पर रिपोर्ट प्रेषित करनी हो सबके लिए रेट तय है। जिला पंचायत सदस्य साजन कुमार का आरोप है कि लेखपाल साहब की कार्यप्रणाली से आक्रोशित किसानों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की हैं मगर कार्यवाही के बजाय किसानों का ही उत्पीड़न किया गया। पक्की पैमाइश के दौरान तो बकायदा धनराशि तय की जातीं हैं जो जितना धन देता है उसके पक्ष में नापी की जातीं हैं। चांदलेवा कलां की आराजी संख्या 95 बीहड़ भूमि आरक्षित हैं जिस पर बाकायदा 122बी का मुकदमा भी चल रहा है जिस पर बचीं हुई जमीन पर भी लेखपाल द्वारा कब्जा कराया जा रहा है। इस संबंध में जब नायब तहसीलदार पहाड़ी से शिकायत की गई तों उन्होंने लेखपाल को मौके पर जाकर अवैध कब्जा ख़ाली कराने का निर्देश भी दिया गया मगर मौके पर पहुंच कर लेखपाल ने अवैध कब्जा धारकों से सेटिंग कर कहा कि आप मेरा ख्याल रखो मैं आपके पक्ष में ही रिपोर्ट दूंगा और पंद्रह दिन बाद भी अवैध कब्जा हटाया नहीं जा सका। छानबे क्षेत्र से पहले अटैच होकर आए लेखपाल को यह क्षेत्र सुविधा शुल्क के मामले में इतना भाया कि वह यहीं के होकर रह गए। किसानों को हड़काते हुए कहते हैं कि मेरे खिलाफ जाओगे तो कुछ कर नहीं पाओगे और अपना नुकसान करवाओगे। लेखपाल का कहना है कि उनकी कलम में बड़ी ताकत हैं जैसे पुलिस को होता है और एक कहावत भी कहते हैं "पुलिस चाहें तो केस बदल दें लेखपाल चाहें तो खेत बदल दें " इन आरोपों के संबंध में लेखपाल से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.