होली पर 24 कैरेट सोने की परत वाली गोल्डन गुजिया!
................... दिन दहाड़े चोरों ने घटना को दिया अंजाम खड़ी बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ UP 63 W 4595 नंबर की दो पहिया वाहन पर चोरों की पड़ी नजर, किया हाथ साफ नजर हटते ही चोरों ने बाइक को किया गायब अभी एक हफ्ते पहले भी एक मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया था हाथ साफ मामला कटरा थाना क्षेत्र का
................ गड़बड़ा धाम का मार्ग खस्ताहाल ड्रामड गंज क्षेत्र का प्रसिद्ध शक्तिपीठ धाम गड़बड़ा धाम का मार्ग की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त एवं दुर्घटनाग्रस्त हो गई है ज्ञात हो गड़बड़ रोड से गड़बड़ा धाम जाने वाली सड़क पूरी तरह खस्ता हाल है जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है जहां तक बुनियादी समस्याओं का प्रश्न है तो वह भी खस्ता हाल है चाहे पेया जल की व्यवस्था हो या श्रद्धालुओं के लिए रुकने के लिए कोई व्यवस्था का प्रश्न हो अथवा महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था हो सभी का खस्ता हाल है जबकि यह शक्तिपीठ क्षेत्र का ही नहीं जनपद के अतिरिक्त मध्य प्रदेश वाराणसी और प्रयागराज के भी श्रद्धालु आते जाते हैं प्रत्येक सोमवार को पर्याप्त भीड होती है प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आवागमन होता है नवरात्र श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है उसके बाद भी प्रशासन की ऊपेक्षा समझ में नहीं आती आने वाले तीर्थ यात्री अव्यवस्था को कोसते हुए पूजन अर्चन करते हैं
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.