News Express

लखनऊ कानपुर में तैनात रहे ACP मोहसिन खान हुए सस्पेंड।

लखनऊ कानपुर में तैनात रहे ACP मोहसिन खान हुए सस्पेंड।
कानपुर सीपी की रिपोर्ट पर किया गया निलंबित
कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन में दोषी पाए जाने पर हुआ बड़ा एक्शन
IIT की एक छात्रा ने दर्ज कराया है रेप का मुकदमा।...........

News Image

.................. मिर्जापुर। पिस्टल तानकर धमकी देने के मामले में नया मोड़, करीब 8 की संख्या में युवकों ने पहले कार सवार को रोका, फिर कार सवार से हुआ था विवाद, युवकों ने मारपीट का किया था प्रयास, मामले का सीसीटीवी फुटेज हो रहा है वायरल, कार सवार व्यक्ति राजा शंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत, कहा कि फाइनेंस कंपनी बताकर रोके थे गाड़ी, फिर किया विवाद, विवाद बढ़ने पर निकाला था पिस्टल, योजना के तहत वीडियो बनाकर किया वायरल, कटरा क्षेत्र के वीर तेजा मार्बल दुकान के पास का है मामला।

............ मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दी होलिका दहन और होली की शुभकामनाएं मीरजापुर। मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने होलिका दहन और होली के पावन अवसर पर नगर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा की यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्द को मजबूत करने का संदेश देता है।नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर वासियों से अपील की के वे होली का यह पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं। उन्होंने कहा, "होलिका दहन के साथ हम अपनी नकारात्मक भावनाओं को जलाएं और होली के रंगों के साथ जीवन में खुशहाली व उमंग भरें।" इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका द्वारा होलिका दहन स्थलों पर की गई तैयारियों का भी जिक्र किया, जिसमें स्वच्छता और व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। केशरी जी ने सभी नगर वासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आए। नगर में होलिका दहन आज, 13 मार्च की शाम को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके बाद 14 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी।

................. सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः 13.03.2025 1. थाना को0शहर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार — थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.02.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-31/2025 धारा 137(2),87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0शहर को अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपहृता की बरामदगी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना को0शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः13.03.2025 को उप-निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा चौकी प्रभारी वासलीगंज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत ताड़केश्वर मंदिर मोड़ के पास से नामजद अभियुक्त राहुल कुशवाहा पुत्र संजय कुशवाहा निवासी चन्द्रमौर्य नगर(मटियरवा पूरब टोला) थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत धारा 137(2),87,64 बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 2. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मोबाइल छिनैती की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल बरामद— थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.03.2025 को वादिनी अमृता सोनी पुत्री राजेश सोनी निवासिनी दुर्गा गली पश्चिम मोहाल गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध दुकान से खरीदारी के उपरान्त ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान मोबाइल छीन ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-63/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा मोबाइल की बरामदगी कराये जाने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः13.03.2025 को उप-निरीक्षक संजय सिंह व कृष्णकान्त त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत संगमोहाल पुल के पास से उपरोक्त मोबाइल छिनैती की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1.सोहेल खाँ पुत्र वाहिद खाँ निवासी भटवा की पोखरी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर व 2.समीद खाँ पुत्र अरशद खाँ निवासी वासलीगंज घास की गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 309(4) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाइल फोन बरामद किया गया , जिनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया था । मौके से बरामद मोटरसाइकिल होण्डा साइन वाहन संख्याःUP63AS6383 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 31 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना को0कटरा-02 थाना को0देहात-05 थाना कछवां-02 थाना हलिया-03 थाना ड्रमण्डगंज-04 थाना चुनार-01 थाना अदलहाट-04 थाना जमालपुर-05 थाना अहरौरा-05

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.