लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक दुकान कर्मचारी घायल हो गया। यह घटना मिश्राना पुलिस चौकी के सामने हुई, जब बुलेट सवार तीन हमलावरों ने युवक का पीछा किया और उसे दुकान के अंदर घुसकर गोली मार दी।
घटना शाम करीब सात बजे हुई, जब सेठ कॉलोनी अर्जुन पुरवा निवासी देव सेठ अपनी दुकान के पास पहुंचा था। तभी बुलेट पर सवार तीन युवक वहां आए और उसे ललकारने लगे। खुद को बचाने के लिए देव सेठ स्कूटी लेकर भागा, लेकिन मिश्राना चौराहे के पास एक पुस्तक भंडार के सामने उसकी स्कूटी काउंटर से टकरा गई। जान बचाने के लिए वह दुकान के अंदर जाकर काउंटर के पीछे छिप गया, लेकिन हमलावरों ने दुकान में घुसकर तीन गोलियां चलाईं।
एक गोली देव सेठ के सीने में लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, जबकि दूसरी गोली दुकान के कर्मचारी आदित्य उर्फ रोशन कश्यप (18), निवासी हाथीपुर बक्सा मार्केट, के हाथ में लगी। गोलीबारी के बाद हमलावर फरार हो गए।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने देव सेठ को मृत घोषित कर दिया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.