मीरजापुर पुलिस
स्थानांतरण आदेश
दिनांकः 10.03.2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनहित में तात्कालिक प्रभाव से निम्नांकित उप निरीक्षक को स्थानान्तरित किया गया है —
1. उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा –चौकी प्रभारी वासलीगंज से पुलिस लाइन ।
2. उप निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी वासलीगंज ।
3. उप निरीक्षक आशुतोष सिंह – चौकी प्रभारी कजरहट से पुलिस लाइन ।
4. उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह – चौकी प्रभारी अस्पताल से चौकी प्रभारी कजरहट ।
5. उप निरीक्षक सुखवीर सिंह – चौकी प्रभारी लालडिग्गी से पुलिस लाइन ।
6. उप निरीक्षक लल्लन यादव – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार ।
7. उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्र – चौकी प्रभारी डंकीनगंज से पुलिस लाइन ।
8. उप निरीक्षक दिलीप कुमार – चौकी प्रभारी कस्बा कछवां से चौकी प्रभारी डंकीनगंज ।
9. उप निरीक्षक मनोज कुमार राय – चौकी प्रभारी अष्टभुजा से चौकी प्रभारी अस्पताल ।
10. उप निरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चेतगंज ।
11. उप निरीक्षक राधेश्याम – थाना लालगंज से चौकी प्रभारी भैंसा ।
12. उप निरीक्षक हरिकेश सिंह – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौधा (लालगंज) ।
13. उप निरीक्षक कन्हैया राम – थाना हलिया से चौकी प्रभारी मतवार ।
14. उप निरीक्षक रविकान्त मिश्रा – चुनाव सेल से चौकी प्रभारी मण्डी ।
15. उप निरीक्षक कृष्ण कान्त त्रिपाठी – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरौधा कचार ।
16. उप निरीक्षक संजय सिंह – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कचहरी ।
17. उप निरीक्षक नीलम त्रिपाठी- थाना मड़िहान से चौकी प्रभारी महिला अस्पताल ।
18. उप निरीक्षक फुलचन्द निषाद – चौकी प्रभारी गुरसण्डी से थाना को0देहात ।
19. उप निरीक्षक पुनीत गुप्ता – पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा कछवां ।
20. उप निरीक्षक शाहित यादव- पुलिस लाइन से थाना कछवां ।
21. उप निरीक्षक मोती सिंह यादव थाना विन्ध्याचल से चौकी प्रभारी अष्टभुजा ।
22. उप निरीक्षक संजय सिंह चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार से चौकी प्रभारी लालडिग्गी ।
................ भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रोहित शर्मा ने 12 साल बाद बनाया विजेता दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. यह टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. इससे पहले भारत ने 2002 सौरव गांगुली की कप्तानी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. अब ने 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में धमाकेदार जीत के साथ इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना तीसरा टाइटल जीता है. भारत न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर बना विजेता इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए. भारतीय टीम ने 252 रनों के लक्ष्य का पीछा 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से जीत लिया. रोहित शर्मा ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी इस मैच में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी की और जीत की नींव रखी. रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 83 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली. गिल ने 50 बॉल में 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. विराट कोहली 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने खेली 48 रनों की मैच जिताऊ पारी श्रेयस अय्यर 62 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 48 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल 40 बॉल में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 29 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या भी 18 रन बनाकर चले गए. भारत ने केएल राहुल नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 6 रनों के साथ टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिला दी और भारत को लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीता दी. इससे पहले भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड के लिए मिशेल और ब्रेसवेल ने लगाए अर्धशतक इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग 17 और फिर कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र 37 को पवेलियन भेजा. इन दोनों के बाद डेरिल मिशेल ने 101 गेंदों में 3 चौकों के साथ सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज रहे. उन्होंने 40 बॉल में 3 चौकें और 2 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली. इनके अलावा न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन 11, टॉम लैथम 14, ग्लेन फिलिप्स 34, और मिशेल सेंटनर 8 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हालिस किए.
............... भारत बना चैंपियन! एक और ऐतिहासिक जीत!
................. आस्था उत्साह उमंग के साथ संपन्न हुआ रंग भरी एकादशी का पर्व ड्रामड ग॓ज प्रतिवर्ष की भांति आस्था और परंपरा का निर्वहन करते हुए बाजार में उत्साह उमंग के साथ रंग भरी एकादशी का पर्व संपन्न हुआ ज्ञात हो बाजार में आस्था वानों द्वारा प्रत्येक एकादशी को प्रभात फेरी निकाली जाती है जिसमें भजन कीर्तन के साथ पूरे बाजार में श्रद्धालुओं का भ्रमण होता है रंग भरी एकादशी के साथ होली उत्सव का प्रारंभ होता है रामलीला वाली गली में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में धूमधाम से रंग भरी एकादशी का उत्सव प्रारंभ हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन के साथ अबीर का तिलक लगाते हुए बाजार में भ्रमण किया कार्यक्रम में सक्रिय रूप से ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंजनी सोनी भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष धीरज केसरी चतुर्भुज केसरी तारकेश्वर केसरी आशीष कुमार सक्रिय रूप से भागेदारी रही कार्यक्रम में अनिल केसरी राजेंद्र कुमार गुप्ता अंकित धनंजय अखिलेश दिनेश ओंकार सहित दर्जनों महिलाओं पुरुषों की उपस्थिति रही
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.