News Express

एक लाख इनामी ढ़ेर....!

एक लाख इनामी ढ़ेर....!


#यूपी के मथुरा में रविवार की सुबह-सुबह एक एनकाउंटर में एक लाख का ईनामिया छैमार गिरोह का सरगना दुर्दात अपराधी फ़ाती असद मारा गया है। असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट, डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे दर्ज थे। रविवार की सुबह हाईवे थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें यह दुर्दात अपराधी घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके विरुद्ध तीन दर्जन से ज़्यादा लूट,डकैती,हत्या के ज्ञात मुक़दमे है, इसके विरुद्ध उत्तरप्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में मुक़दमे दर्ज थे, उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध उन्मूलन के विरुद्ध यह एक बड़ी सफलता है।

News Image

.............. मीरजापुर पुलिस आगामी त्यौहार होली व रमजान/ईद-उल-फ़ितर को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनाये रखने तथा आपात परिस्थितियो में नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन वर्मा की उपस्थिति में चन्दईपुर ग्राउण्ड में जनपदीय पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण ड्रिल का कराया गया पूर्वाभ्यास—

.............. सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस दिनांकः 09.03.2025 1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से बैंक खाते से पैसों के लेनदेन के अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार — थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.03.2020 को वादी सुरेश कुमार पुत्र स्व0 रामनिहोर निवासी टटहाई रोड़ थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से बैंक खाते से पैसों का लेनदेन के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-58/2020 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 66सी आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा’ द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 09.03.2025 को निरीक्षक बुद्धिसागर यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से उपरोक्त अभियोग से सम्बधित 01 नफर वांछित अभियुक्त श्रेय कुमार साहू उर्फ लक्की साहू पुत्र स्व0 केदारनाथ साहू निवासी मुकेरी बाजार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 2. थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.03.2025 को उप निरीक्षक अविनाश प्रकाश राय मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.राजेन्द्र पुत्र जोखन निवासी निबी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर व 2. सवीता पत्नी राजेन्द्र निवासी निबी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 3.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 31 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 09.03.2025 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1. रामकिशोर पुत्र स्व0 रामधनी निवासी ग्राम बैरमपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 2. बसन्त लाल पुत्र रामनाथ निवासी मदारपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से क्रमशः 18 पाऊच व 13 पाऊच (कुल 31 पाऊच) अवैध देशी शराब बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर सभी अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई । 4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — थाना चिल्ह-06 थाना को0देहात-03 थाना कछवां-04 थाना चुनार-01 थाना अदलहाट-02 थाना मड़िहान-02

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.