News Express

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर की 12 एकड़ जमीन वापस कर दी है । यह जमीन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रातों-रात अवैध रूप से कब्रिस्तान के लिए मुस्ल

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर की 12 एकड़ जमीन वापस कर दी है । यह जमीन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रातों-रात अवैध रूप से कब्रिस्तान के लिए मुस्लिम ट्रस्ट को दे दी थी ।

माननीय न्यायालय ने कहा कि यह मामला दुनिया में अपनी तरह का अनूठा मामला है , जहां एक हिंदू मंदिर की भूमि को बिना किसी वैध कारण के अचानक दूसरे समूह को हस्तांतरित कर दिया गया।

कल्पना कीजिए कि अगर ऐसा नेता दोबारा सत्ता में आ जाए तो क्या होगा ! और कितने अन्यायपूर्ण कार्य होंगे?

आज न्याय की जीत हुई है और मंदिर की भूमि को सही तरीके से वापस लौटा दिया गया है ।

........... मिर्जापुर जिले में खाद्य अधिकारियों की सेटिंग गेटिंग का खेल देखा जा सकता यह आरोप इसलिए लग रहा है क्योंकि जिस तरीके से सरकारी दायित्व के निर्वहन में जिम्मेदारों की जिम्मेदारी लुप्त होती जा रही है उस तरीके से यह स्पष्ट दिख रहा है कि सेटिंग गेटिंग का खेल चरम सीमा पर है। जहां अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग याद आता है वह कहते है कि— सरकार इनकी तनख्वाह बढ़ा दो… इतनी कम तनख्वाह में घर नहीं चलता, तो ईमान कैसे चलेगा? जो सवालिया निशान पैदा कर रहा है क्योंकि जिले में लापरवाह अधिकारी कमीशन खोरी में लिप्त है क्योंकि वह पर्याप्त तनख्वाह मिलने के बाद भी अपनी जिम्मेदारियां का या कह लीजिए अपने # ईमान सौदा कर का निर्वहन कर रहे।

............... जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन की अवैध खनन के मामले में अब तक बड़ी कार्यवाही मीरजापुर ग्राम कछवा के 45 & बरौनी के 37 व्यक्तियों पर FIR दर्ज एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर एसडीम सदर ,जिला खनन अधिकारी एवं थाना प्रभारी कछवा को दिया था मामले में कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया था 2 डंपर , 1 जेसीबी मशीन सहित 82 व्यक्तियों पर FIR दर्ज कराया गया है

News Image

............. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से बैंक खाते से पैसों के लेनदेन के अभियोग से सम्बंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.