News Express

मीरजापुर विंघ्याचल थाना अंतर्गत नेवढ़िया भटेवरा 96 में कन्नौजिया परिवार का जर्जर मकान का बारजा गिरने से दो बच्चों समेत घायल महिला को मण्डलीय चिकित्सालय ट्रामा सेंटर देखने पहुंचे एसडीएम सदर गुलाब चंद्र

मीरजापुर विंघ्याचल थाना अंतर्गत नेवढ़िया भटेवरा 96 में कन्नौजिया परिवार का जर्जर मकान का बारजा गिरने से दो बच्चों समेत घायल महिला को मण्डलीय चिकित्सालय ट्रामा सेंटर देखने पहुंचे एसडीएम सदर गुलाब चंद्र  बेहतर चिकित्सा सुविधा  उपलब्ध कराने हेतु दिया निर्देश "

.................. स्वतंत्र पत्रकार चंदन दुबे ई. विवेक बरनवाल बोले – सदन में 33% आरक्षण से महिलाओं की भागीदारी होगी मजबूत मिर्जापुर:–रतनगंज स्थित अर्बन चस्का रेस्टोरेंट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेमफोर्ड स्कूल, नटवा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम —नारी से ही जीवन_ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाना और उनके योगदान को सम्मान देना था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया गया और सत्र 2025-26 का विशेष टेबल कैलेंडर भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है और वे नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, विद्यालय के प्रबंधक ई. विवेक बरनवाल, ने कहा, संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की 33% हिस्सेदारी सुनिश्चित होने से उनकी भागीदारी मजबूत होगी और उनके अधिकारों तथा सुरक्षा से जुड़े विषयों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से सदन में उठाया जा सकेगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा, जिससे न केवल नीति निर्माण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि सामाजिक बदलाव की गति भी तेज होगी!! उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षा और जागरूकता ही महिला सशक्तिकरण की असली कुंजी है। जब महिलाएं शिक्षित होंगी, तो वे अपने अधिकारों को समझ सकेंगी और समाज में सशक्त भूमिका निभा सकेंगी। इस कार्यक्रम में रेखा श्रीवास्तव, स्वाति जायसवाल, शिप्रा बरनवाल, दीपा माला केशरी सहित कई अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने एकमत होकर इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। कार्यक्रम का समापन महिलाओं के सम्मान और उनके सशक्तिकरण के संकल्प के साथ किया गया। मुख्य बिंदु: !!महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम —नारी से ही जीवन का आयोजन/!! !!महिलाओं के सम्मान में विशेष टेबल कैलेंडर का वितरण। !! !! शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को सराहा गया।!! !!ई. विवेक बरनवाल ने संसद में 33% आरक्षण की उपयोगिता पर जोर दिया। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील!!

News Image

............. इनके मासुम चेहरे पर मत जाना।UP के हरदोई में ट्रेन पलटाने की साजिश में दो जिहादी गिरफ्तार मो० इबादुल्लाह व मो० अनवारुल को पुलिस ने किया गिरफ्तार दून एक्सप्रेस के इंजन और रेलवे ट्रैक में हुआ नुकसान ट्रेन मैनेजर ने दो युवकों को पड़कर RPF को सौंपा जिहादियों ने 13010 दून एक्सप्रेस को बनाया निशाना जिहादियों ने लोहे के बोल्ट रेल ट्रैक पर रखकर ट्रेन पलटाने की रची थी साजिश

............ मीरजापुर।नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पर ईओ जी लाल ने कर विभाग के अधिकारियों,राजस्व निरीक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की।उन्होंने राजस्व निरीक्षकों एवं कर्मचारियों से वार्डो में कर वसूली की जानकारी ली और टैक्स वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया।ईओ ने कहा कि मार्च महीने में सभी कर्मचारी अपने वार्डो में कर वसूली में तेजी लाए।वार्ड में जितने बड़े बकायेदार है उन्हे चिन्हित कर नोटिस जारी करे,जिससे शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जा सकी।उन्होंने बताया कि मार्च महीने में केवल होली के ही दिन कार्यालय बंद रहेगा,बाकी दिनों में कर विभाग का कैश काउंटर भी खुला रहेगा और वार्डो में कर समाहर्ता वसूली भी करेंगे।उन्होंने नगर की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अपने बकाया कर का भुगतान इसी मार्च महीने में ही करे,जिससे आप बकाए कर पर लगने वाले दस प्रतिशत ब्याज से बच सकते है।एनडीयस एप से ऑनलाइन भुगतान करने पर आपको एक प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव,कर अधीक्षक सरदेन्दु सिंह,राजस्व निरीक्षक अनिल जायसवाल,राजित यादव,संजय पटेल,सौरभ कुमार,कंप्यूटर प्रभारी राकेश गुप्ता,कर समाहर्ता विक्की मौर्या,नवीन सिंह,अरुण कुमार,परवेज कुमार,धनंजय कश्यप आदि मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.