News Express

पाट्टीदार पर लगाया धमका कर जमीन कब्जा करने का आरोप

पाट्टीदार पर लगाया धमका कर जमीन कब्जा करने का आरोप

मिर्जापुर: लालगंज थाना अंतर्गत कोल्हूआ निवासिनी प्रतिमा देवी ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को ज्ञापन सौप अपने ही पाट्टीदार सुरेंद्र कुमार दुबे के विरुद्ध धमकाने एवं जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। पीड़िता प्रतिमा देवी ने विपक्षी सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त विरोधी आदतन अपराधी है एवं उसके विरुद्ध थाना मड़िहान में गंभीर मुकदमे दर्ज है और साथ ही  पूर्व से ही तमाम अपराधिकृत करता चला रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को पीड़िता के घर वाले फसल काटने की नीयत से अपने खेत गए तो विपक्षी के भाई सहित कई लोग मौके पर पहुंच कर गाली - गलौज और मारपीट जान से मारने कि धमकी देने लगे। मामले की शिकायत पीड़िता थाने गई तो उसे थाने से भगा दिया गया और विपक्षी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।  पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को ज्ञापन सौंप विपक्षियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

... मथुरा

........... मीरजापुर / हालिया गड़बड़ा धाम का मामला शादी का झांसा देकर युवक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी युवक वर्षों से शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, आठ महीने की गर्भवती अविवाहित युवती आरोपी युवक के घर के बाहर धरने पर बैठी, अविवाहित के गर्भवती होने पर परिजनों ने घर से बाहर निकाला, घर से निकाले जाने पर पीड़िता पहुंची आरोपी युवक के घर, युवक के परिजनों ने धक्का देकर किया बाहर, खुद को बेसहारा बताकर 4 दिन से पीड़िता युवक के घर के बाहर बैठी, पीड़िता का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, हालिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम का मामला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.