News Express

[11:15, 7/3/2025] H Papa Ji: होली के दिन पड़ेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, भारत में दिखाई देगा 'ब्‍लड मून'

[11:15, 7/3/2025] H Papa Ji: होली के दिन पड़ेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, भारत में दिखाई देगा 'ब्‍लड मून'

News Image

....... विन्ध्याचल मेला प्रशासनिक कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी प्रियंकानिरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने महाकुंभ मेला में अच्छे कार्य करने वाले तीस लोगों को सम्मानित किया गया । जिसमें दस नाविक , दस नपा सफाईकर्मी तथा दस जिलापंचायत सफाई कर्मी शामिल है । इस दौरान नपा अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी,अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नमामिगंगे देवेंद्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय , उपजिलाधिकारी शक्तिप्रताप सिंह इत्यादि अधिकारी एवं विभागीय मौजूद रहे ।

News Image

....... किंग न्यूज़: शादी में बड़ा ड्रामा! दुल्हन फरार, बाराती कर रहे इंतजार ! * मामला वाराणसी जिले के बड़ागांव थाने के हसनपुर गांव का * भदोही से बड़ागांव के हसनपुर गांव में आई थी बारात * रात में धूमधाम से संपन्न हुई शादी की सभी रस्में * सुबह होते ही नवविवाहित दुल्हन अचानक हो गई गायब * दूल्हा और बाराती दुल्हन के दरवाजे पर कर रहे इंतजार * परिवार वालों से पूछताछ के बाद भी दुल्हन का नहीं मिला कोई सुराग * दुल्हन के फरार होने की खबर से पूरे गांव में मचा है हड़कंप * थक-हारकर दूल्हे के परिवार ने पुलिस को दी सूचना * 112 पुलिस और बड़ागांव थाना पुलिस पहुंची मौके पर * दूल्हे पक्ष ने इसे धोखा बताते हुए कार्रवाई की मांग की * क्या शादी के पहले से प्रेम प्रसंग था या दुल्हन दूसरे किसी वजह से भागी? * परिवार की चुप्पी ने मामले को और संदिग्ध बना दिया

.... आज दिनांक 07/03/2025 को शासन के दिशा-निर्देश क्रम में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर "विंध्य शक्ति सम्मान समारोह" व "कन्या जन्मोत्सव "का कार्यकम सीटी क्लब सभागार में हुआं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या, विधायक मझवा , मा0 नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्रा,मा0विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर पटेल, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात,मा0नगरपालिका अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर केशरी , की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू जी ने किया।जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी महोदया द्वारा सभी माननीय अतिथिगणो को स्मृति चिन्ह,बुके व मुमेटो देकर स्वागत व अभिवंदन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिला अधिकारियों माननीय जनप्रतिनिधि के द्वारा प्रशस्ति पत्र व एक मिल्टन बॉटल देकर सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख नामश्रीमती शक्ति त्रिपाठी जिलाप्रोबेशन अधिकारी, डॉ मंजुला सिंह सहायक आयुक्त खाद्य , बबीता सिंह खंडविकास अधिकारी,फराह रईस खंड शिक्षा अधिकारी ,संजू शिक्षिका, रेनू पांडे, रजनी तिवारी, सदस्य बाल कल्याण समिति शासकीय अधिवक्ता सुनीता गुप्ता रीता मिश्रा रीता वर्मा व सामाजिक क्षेत्र में निर्मला राय नंदिनी मिश्रा डॉक्टर मृदुला जायसवाल व कर्मचारी नैंसी पाल विमल सिंह बेबी रीमा बबीता यादव राजकुमारी शांति तिवारी जैसे शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग ,पंचायत राज विभाग,खेल विभाग, स्वयं सहायता समूह के विधुत सखी,बैंक सखी , खेल जगत से कुश्ती चैंपियन आदि के साथ बाल कल्याण समिति सदस्य , महिला अधिवक्ता सहित ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, महिला सफाईकर्मी आदि 100 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व एक मिल्टन का बोतल उपहार स्वरूप देने के साथ चार विद्यालय के 150 बालिकाओं को एक एक टी कप उपहार में देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत केक काटकर 45 नवजात शिशुओं का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान नवजात शिशुओं के अभिभावक को एक बेबी बेड,बेबी कीट व सेलीब्रेशन गिफ्ट देकर बधाई दिया गया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या द्वारा अपने उदबोधन के दौरान आम जन मानस को यह संदेश दिया गया की एक बालिका ही हमारे राष्ट्र की भावी माता व नेतृत्वकर्ता है।आज एक महिला जिसे घर परिवार व समाज ने अपने बराबरी के सोच से अवसर दिया वह महिला राष्ट्रपति पद सहीत विभिन्न क्षेत्रों में शोभामय उत्कृष्ट संचालन कर रही है , मा0विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर पटेल द्वारा समाज में बालिका व महिलाओं को शत् शत् नमन करते हुए कहा कि हर नारी शक्ति में मां विंध्यवासिनी का वाश है वह किसी भी क्षेत्र में पिछे नहीं है बस आवश्यकता है समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी सोच को बदलने की जब सोच बदलेंगी तभी भावी दृढ़ समाज का निर्माण होगा । मा0नगर विधायक श्री रमाशंकर मिश्रा द्वारा समाज में आज भी"कन्या भ्रूण हत्या " जैसे जघन्य अपराध का कठोरता से विरोध करते हुए बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ संदेश पर बल दिये। उक्त क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी द्वारा महिला कल्याण विभाग जनपद-मीरजापुर द्वारा संचालित योजनाओं मुख्य कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सपोसरशीप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना,आदि के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन,सखी वन स्टाप सेंटर के सक्रिय संचालन व हेल्पलाइन नंबर 181,1098,1090 112 की विस्तृत जानकारी दी गई , कार्यक्रम में केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्य के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व अधिकारी गणों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन समन्वयक श्री अरुण कुमार मिश्रा,बाल संरक्षण अधिकारी पंकज शर्मा , गैर सस्थानिक संरक्षण अधिकारी बाबूलाल कनौजिया, श्रीमती नगीना सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, मनोसामाजिक परामर्शदात्री प्रियंका सिंह, पैरामेडिकल स्टाफ श्रीमती सीता सिंह, चाइल्ड लाइन स्टाफ देवी प्रसाद, सिद्धनाथ, अमरजीत,पंचम उपस्थित रहे।

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.