मीरजापुर पुलिस
स्थानांतरण आदेश
दिनांकः 06.03.2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनहित में तात्कालिक प्रभाव से निम्नांकित निरीक्षक को स्थानान्तरित किया गया है —
1. निरीक्षक विजय शंकर सिंह –प्रभारी नारकोटिक्स सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह ।
2. निरीक्षक अभय कुमार सिंह –पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना ।
............. होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं जाने हेतु क्षेत्रवार मजिस्ट्रेटो की गई तैनाती मीरजापुर 06 मार्च 2025- होली के त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में क्षेत्रवार मजिस्ट्रेटो की तैनाती करते हुए निर्देशित किया है कि नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त तहसीलों के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट्स सामान्य रूप से प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे। उक्त के अतिरिक्त शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु थानावार मजिस्ट्रेट्स की डियूटी निम्नवत लगाई जाती है। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसीलों में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार नायब तहसीलदारों की भी ड्यूटी लगा सकते हैं। जिला मजिस्ट्रेट जिन मजिस्ट्रेटो की तैनाती थाना/कार्य विशेष क्षेत्र की है उनमें कोतवाली शहर/कटरा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र नगर मजिस्ट्रेट मीरजापुर, विन्ध्याचल तथा सम्पूर्ण तहसील सदर क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, थाना चील्ह अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, थाना जिगना तहसीलदार सदर, कोतवाली देहात खण्ड विकास अधिकारी सिटी, थाना कछंवा खण्ड विकास अधिकारी मझंवा, थाना पड़री तहसीलदार न्यायिक सदर, थाना लालगंज व सम्पूर्ण लालगंज तहसील क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील लालगंज, थाना हलिया तहसील लालगंज, थाना ड्रमंडगंज खण्ड विकास अधिकारी हलिया, थाना मड़िहान व सम्पूर्ण मड़िहान तहसील क्षेत्र उप जिलाधिकारी मड़िहान, थाना संतनगर तहसीलदार मड़िहान, थाना राजगढ़ खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़, थाना चुनार व सम्पूर्ण चुनार तहसील क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट चुनार, थाना अदलहाट तहसीलदार चुनार, थाना जमालपुर खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर तथा थाना अहरौरा खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु मजिस्ट्रेटे होंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त सभी अधिकारियों/मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने ड्यूटी पर नियुक्त जिन अधिकारियों के पास वाहन नहीं है उन्हें प्रभारी अधिकारी नजारत वाहन उपलब्ध करायेंगे। जिन अधिकारियों के पास वाहन उपलब्ध है वे अपने वाहन का उपयोग करेंगे तथा सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स को दो-दो आर्म्स गार्ड उपलब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे। होली के पर्व को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु दिए गए निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होली पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि उपरोक्त मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती करने के साथ-साथ समस्त अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी को क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
.............. लखनऊ की कैंसर वैज्ञानिक डॉ. अदिरिया हसन को अमेरिका में सीईआई ट्रैवल अवार्ड मिला लखनऊ, 07 मार्च: लखनऊ की कैंसर वैज्ञानिक डॉ. अदिरिया हसन, जो विश्व प्रसिद्ध फॉक्स चेस कैंसर सेंटर, फिलाडेल्फिया, अमेरिका में पोस्टडॉक फेलो हैं, को फिलाडेल्फिया में वार्षिक समारोह में प्रतिष्ठित "कैंसर एपिजेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के सी डेविड एलिस ट्रैवल" पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। डॉ. हसन पिछले तीन वर्षों से फॉक्स चेस कैंसर सेंटर में कैंसर पर अपना शोध कर रही हैं। पिछले वर्ष उन्हें फॉक्स चेस फेलोशिप से भी सम्मानित किया गया था। डॉ. हसन इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ से पीएचडी पूरी करने के बाद कैंसर के क्षेत्र में आगे अनुसंधान करने के लिए अमेरिका गई थीं। उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से बायोटेक्नोलॉजी में एम.टेक भी किया था। प्रसिद्ध कैंसर वैज्ञानिक सी डेविस एलिस के नाम पर स्थापित सीईआई पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को अनुसंधान के लिए अमेरिका और विदेश में यात्रा करने का अवसर प्रदान करता है। 6 मार्च को फिलाडेल्फिया में फ्रैंकलिन इंस्टीट्यूट में वार्षिक कार्यक्रम में शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को अपने काम को साझा करने और नवीनतम खोजों के बारे में अधिक जानने के लिए स्वागत किया गया, जो एपिजेनेटिक्स को रोगी देखभाल के अग्रभाग में लाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का एक प्रमुख लक्ष्य विश्व स्तरीय विज्ञान को किसी भी शैक्षिक स्तर पर वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाना था। संगोष्ठी में जीन विनियमन से लेकर 3डी जीनोम से लेकर उम्र बढ़ने और चिकित्सा विज्ञान तक के विषयों पर चर्चा हुई। पुरस्कार के अन्य प्राप्तकर्ता क्लो अज़ादेगन, मिल्ली कॉम्ब्स, ऐडन डगलस, धर्मेंद्र कश्यप (भारत), रेबेका स्मिथ और मार्टिन वाल्श थे। संगोष्ठी का मुख्य भाषण एनी ब्रूनेट, पीएचडी, मिशेल और टिमोथी बराकेट, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में संपन्न प्रोफेसर, और रॉबर्ट किंग्स्टन, पीएचडी, मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में मुख्य शैक्षणिक अधिकारी और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में आनुवंशिकी के प्रोफेसर द्वारा दिया गया था। संगोष्ठी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित लोगों के लिए एक पोस्टर सत्र भी शामिल था। अरिमा जीनोमिक्स, एस्ट्राजेनेका, कैंप4 थेरेप्यूटिक्स कॉर्पोरेशन, दाइची सैंक्यो और वायने थेरेप्यूटिक्स सहित फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी समारोह में भाग लिया।
................ ये हमास का आतंकवादी मोहम्मद महरुफ है । इसने 07 अक्टूबर 2024 को इजराइल पर किए आतंकवादी हमले में छोटे- छोटे बच्चों की बोटियां काट कर मांस को भट्ठियों में फेंक दिया था। इजराइल ने इसको जान से नहीं मारा बल्कि इसके दोनों हाथ काटकर, एक किडनी निकालकर, बच्चे पैदा करने का औजार काट कर इसको जिंदा छोड़ दिया ताकि दूसरे आतंकवादी और गाजा की सारी तुर्क जनता इससे सबक सीख सके। अब यह जिंदा रहेगा पर अल्लाह हू अकबर बोलकर किसी मनुष्य का गला जिंदगी भर नहीं काट पायेगा ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.