उत्तराखंड-
उत्तराखंड के मुखबा में PM मोदी ने गंगा जी की पूजा अर्चना की -
हर्षिल में PM मोदी ने कहा काशी में हमने कहा था कि मां गंगा ने हमें बुलाया है. कुछ दिन पहले मुझे अनुभूति हुई है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. आज मैं मां गंगा के मायके आया हूं,यह भी एक प्रकार का संयोग ही है !!
अपने टूरिज्म सेक्टर को डाइवरसीफ़ाय करना,बारहमासी बनाना,उत्तराखंड के लिए बहुत जरुरी है,मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन,ऑफ सीजन ना हो,हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे-PM
**
गोरखपुर- CM योगी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत गोरखपुर और बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को 100 करोड़ का ऋण वितरित किया, CM ने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों ट्रेनीs को टूलकिट वितरित किए !!
**
लखनऊ- UP STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में ISI से जुड़े और बब्बर खालसा इंटरनेशनल गुट के एक सक्रिय आतंकी और अमृतसर निवासी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया !!
**
मुंबई - कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई पहुंचे हैं ,धारावी का दौरा करेंगे !!
....... मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण पूर्व में किए निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की जांच पड़ताल हेतु जिलाधिकारी पहुंची मंडलीय अस्पताल जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, साफ सफाई, ईलाज मरीजों के खानपान आदि व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान मंडलीय अस्पताल में मिली खामियों को जल्द दूर करने के दिए निर्देश मंडलीय अस्पताल में लगने वाले 5 सौ किलो वाट सोलर प्लांट के प्रस्ताव पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह रहे मौजूद।।
....... कछवा थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत स्थित थाना परिसर में रविवार को रमजान व होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ अमर बहादुर ने की थाना प्रभारी रणविजय सिंह, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता,एस आई राज नारायण सिंह के साथ कई पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। सीओ अमर बहादुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार है। क्षेत्राधिकार सदर ने चेतावनी दी कि होली पर शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हुड़दंग मचाने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और किसी की कोई सिफारिश नहीं सुनी जाएगी। वही थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी को त्योहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए समझाएं। होलिका दहन सार्वजनिक स्थानों पर ही करें। समस्या आने पर मिलजुलकर समाधान निकालें। डॉक्टर जकीरूल्लाह ने कहा कि रमजान इबादत का महीना है। सभासद प्रतिनिधि अख्तर हाशमी ने भी रमजान के महत्व पर प्रकाश डाला। बैठक में एसडीओ कछवा सचिन,अधिशासी अधिकारी सोनल जैन , अखिल ,अजय कुमार उपाध्याय पूर्व चेयरमैन,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार मोदनवाल लक्ष्मीकांत गुप्ता ,व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, सुरेश सिंह, सतीश राय, सभासद लाल जी, सुरेश भारती, बंशी भारती, रमाशंकर सिंह, रामकुमार, आशीष मिश्रा, अंजनी मोदनवाल अख्तर हाशमी आदि लोग मौजूद रहे।
................. कोराव चेयरमैन श्री ओमप्रकाश केशरी, श्री अशोक केसरवानी(जिला अध्यक्ष केसरवानी वैश्य सभा मिर्जापुर), श्री दिलीप केसरवानी (अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता, हाईकोर्ट) एवं श्री श्रीकांत केसरवानी,(पूर्व उपाध्यक्ष हाइकोर्ट बार) हमारे आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.