सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पिंकी जोवल ने किया निरीक्षण
मिर्जापुर: कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार पिंकी जोवल ने किया निरीक्षण जहां उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीएल वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार अधीक्षक डॉक्टर सीबी पटेल चंदन पाण्डेय आदि मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछुआ पहुंची सचिव पिंकी जोवल ने सबसे पहले दवा वितरण ओपीडी रुम लेबर रूम ऑपरेशन रूम समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया इस दौरान कुछ मरीजों ने उनसे कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं है डिजिटल एक्सरे मशीन नहीं है जिस पर सचिव पिंकी जोवल ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट हमारे पास नहीं है इसलिए यहां अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं लग सकता वही डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग पर उन्होंने कहा कि एक्स-रे मशीन है। इस पर अस्पताल में आये मरीजो ने उन्हें अवगत कराया की नई तकनीक की डिजिटल एक्सरे मशीन की यहां नही है पुरानी तकनीक की मशीन है उसमें एक्स-रे रिपोर्ट स्पष्ट नहीं हो पता है डॉक्टर भी कहते हैं कि डिजिटल एक्सरे कराये डिजिटल एक्सरे के लिए बाहर से कराना पड़ता है जिस पर उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी इसका प्रस्ताव बनाकर भेजें इस पर कार्रवाई होगी वहीं अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया।
............ ब्रेकिंग ट्रैक्टर ऑटो में जबरदस्त टक्कर आधा दर्जन से ऊपर मजदूर घायल मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के भगवती देवी पास का ट्रैक्टर में ऑटो में मारा जोरदार टक्कर ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर हुआ फरार घायलों में महिला मजदूर सहित पुरुष भी हुए घायल सभी दैनिक मजदूर अरोड़ा से जमुई जा रहे थे आलू की ढूलाई करने अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा सभी श्रमिकों का इलाज
........ तेलंगाना - तेलंगाना में भाजपा ने MLC चुनाव में तीन में से दो सीटें जीतीं- करीमनगर- निजामाबाद- आदिलाबाद- मेडक MLC स्नातक क्षेत्र से चिन्नामेल अंजी रेड्डी गारू और शिक्षक MLC चुनाव में मलका कोमारैया ने चुनाव जीता !! संगठन मंत्री चंद्रशेखर और प्रभारी सुनील बंसल तेलंगाना को मथ रहें हैं,कांग्रेस लापरवाही करेगी तो दुर्घटना घटनी तय है !!
.......... कौशाम्बी, कौशाम्बी में पकड़ा गया बब्बर खालसा का आतंकी,यूपी STF ने किया अरेस्ट,आतंकी के पास से बरामद हुआ खतरनाक हथियार,पुलिस जांच में जुटी, यूपी के कौशाम्बी जिले में यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है,यूपी STF ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन में बब्बर खालसा के एक आतंकी को अरेस्ट किया है,STF ने कोखराज थाना क्षेत्र से आतंकी को अरेस्ट किया है,यूपी STF आतंकी से पूछताछ में जुटी हुई है। आतंकी पाकिस्तान से जुड़ा हुआ ISI एजेंट बताया जा रहा है,यूपी STF लिखापढ़ी में जुटी हुई है।बहरहाल कौशाम्बी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.