News Express

मीरजापुर | शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है

मीरजापुर | शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है | उसी क्रम में जनपद के चुनार तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल ने आए हुए एक-एक फरियादियों की समस्याएं सुनी जिसमें से कुछ के निस्तारण तो त्वरित कर दिए, शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल ने  दिशा निर्देशित करते हुए शीघ्र समाधान करने का निर्देश भी दिये |

News Image

.............. सभी प्रभारी चिकित्सक अपने तैनाती स्थल ही करें रात्रि निवास -प्रियंका निरंजन D M.ने जिला स्वास्थ्य समिति व आयुष समिति की बैठक में सभी MOIC को दिया निर्देश, मरीजों को उपलब्ध करायें बेहतर सुविधाएं, जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को समय से करें।

............... ट्रम्प जेलेस्की युद्ध विराम वार्ता विफल ट्रम्प ने जेलेंस्की को वाइट हाउस से फटकार कर निकाला जेलेस्की मूर्ख है : ट्रम्प जेलेस्की ने समझौते का प्रस्ताव ठुकराया ट्रम्प पुतिन कि भाषा बोल रहे हैँ : जेलेस्की व्हाईट हाऊस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की के बीच तीखी झड़प बस हाथा पाई नही हुई।

News Image

................. शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही शिक्षक द्वारा बच्चों से हाथ-पैर दबवाने का वीडियो वायरल जौनपुर के बदलापुर विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में एक शिक्षक द्वारा बच्चों से हाथ-पैर दबवाने का वीडियो बीएसए के मोबाइल पर प्राप्त होने के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये सम्बंधित सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह को निलम्बित करते हुये प्रकरण में जाँच कमेटी गठित कर दी है । मोबाइल पर प्राप्त वायरल वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोषी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.