News Express

महिला का शव होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र विन्ध्याचल “आर.पी. सिंह” व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना मड़िहा

महिला का शव होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र विन्ध्याचल “आर.पी. सिंह” व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना मड़िहान पुलिस मय फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

................ फालोअप हलिया हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के महुगढ गाँव में बाइक के धक्का से बुधवार को महिला की मौत के बाद गुरूवार को पीएम कराने के बाद घर पर पहुचे शाम 5 बजे हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर महुगढ गाँव में जाम लगा दिया सूचना पर पहुचे तहसीलदार तरूण प्रताप सिंह व इंसपेक्टर विरेंद्र सिंह की बात लोगों ने नहीं माना गाँव निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष विंध्य किसान परिषद आनन्द शेखर गिरी पुर्व प्रधान राम सखा, रमाशंकर उर्फ लल्लू ओझा के समझाने बुझाने पर 10 :30 बजे जाम समाप्त हुआ पांच घंटे महिला का शव रोड पर रखे जाने से जाम हटने के बाद आवागमन बहाल हुआ। इसके बाद परिजन शव का दाहसंस्कार कर दिया।

................. बिग ब्रेकिंग* जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया को मिली जान से मारने की धमकी, जिला पंचायत अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में घर पर चढ़कर दबंगों ने दी धमकी, घर लौटने पर पत्नी और बच्चों ने बताई धमकी देने की बात, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कहा कि दबंगों द्वारा रात को घर चढ़कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी गई धमकी, मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध चोलापुर थाने में दी तहरीर, जिला पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।।

.......... Breking लंका पहड़ी स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर एक की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस सूत्रों की माने तो परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप युवक का नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा था इलाज सूत्रों की माने तो परिजनों ने पीट पीट कर मारने का नशा मुक्ति केंद्र पर लगाया आरोप भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद युवक कटरा थाना क्षेत्र के बसही का बताया जा रहा है निवासी परिजनों ने किया नशा मुक्ति केंद्र पर तोड़ फोड़

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.