लखनऊ
यूपी के सीनियर IPS आशीष गुप्ता ने मांगा वीआरएस।
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में दूसरे सबसे सीनियर IPS अफसर DG रूल्स & मैनुअल आशीष गुप्ता ने सरकार से VRS मांग लिया है।
1989 बैच के IPS आशीष गुप्ता के रिटायरमेंट में अभी 22 महीने का वख्त बचा हुआ है।
इनकी पत्नी तिलोत्तमा वर्मा भी 1990 बैच की IPS हैं।
................ IAS प्रांजल यादव 2006 को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया , प्रांजल यादव के पास सचिव - (एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन, हैंडलूम एवं वस्त्र तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, एवं आईडीसी विभाग) की जिम्मेदारी है
................... बिग ब्रेकिंग- उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई है यहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से हिमस्खलन होने भारी तबाही मच गई है, जिसकी चपेट में आने से 47 मजदूर बर्फ में दब गए हैं बता दें कि 57 मजदूर इस हादसे का शिकार हुए थे, लेकिन 10 को रेस्क्यू कर लिया गया है बाकी 47 की तलाश जारी है बीआरओ कैम्प को भी पहुंचा है नुकसान
.............. बिग ब्रेकिंग- उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई है यहां माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से हिमस्खलन होने भारी तबाही मच गई है, जिसकी चपेट में आने से 47 मजदूर बर्फ में दब गए हैं बता दें कि 57 मजदूर इस हादसे का शिकार हुए थे, लेकिन 10 को रेस्क्यू कर लिया गया है बाकी 47 की तलाश जारी है बीआरओ कैम्प को भी पहुंचा है नुकसान
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.