नीतीश कैबिनेट का विस्तार,
BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है,
7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है,
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई,
......ब्रेकिंग थाना विंध्याचल अंतर्गत चोरों का आतंक बढ़ा नियुहित महावीर स्टेट बैंक के पास घर का ताला तोड़ कर चोरी हुई
.............. आस्था और उल्लास के साथ क्षेत्र में मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व ड्रामड ग॓ज क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालयों में आस्था उल्लास और उमंग के साथ हर हर महादेव की जय घोष के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया क्षेत्र के प्रसिद्ध कोटार नाथ धाम में भास्कर की पहली किरण निकलते ही लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था के साथ बाबा भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया इसी क्रम में खुठहा स्थित मनकामेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रामड गंज बाजार के भोलेनाथ के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही पुरानी बाजार स्थित शिव मंदिर से बाबा भोलेनाथ की बारात निकली सेवटी नदी स्थित प्रसिद्ध मां भगवती के मंदिर होते हुए बाजार स्थित भोलेनाथ के मंदिर पर पूजन अर्चन हुआ प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान महोगढी सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट शत्रुघ्न उर्फ मारू केसरी अनिल केसरी तारकेश्वर केसरी संजय सिंह नवनीत बरनवाल विजय पाल मंजेश कुमार नरेंद्र नारायण एडवोकेट सहित दर्जनों व्यवस्था देख रहे कार्यकर्ताओं ने प्रसाद का वितरण किया शिव बारात वहां बम बम भोले हर हर महादेव की जय घोष के साथ रामलीला गली में स्थित प्रसिद्ध भोलेनाथ के मंदिर में पूजन अर्चन हुआ मानस का अखंड पाठ समापन हुआ और भंडारा के साथ जागरण कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में फौजी लाल पूर्व प्रधान पति लव कुश केसरी रामलीला समिति के अध्यक्ष अंजनी सोनी ओम चौरसिया निहाल चौरसिया नागेश्वर बबलू विश्वकर्मा सहित दर्जनों शिव भक्त कार्यक्रम की व्यवस्था संभाला देर रात तक जागरण के भक्ति गीतों का कार्यक्रम चलता रहा
................. प्रयागराज महाकुंभ में यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी रचा इतिहास- यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहले ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा संगम में डुबकी लगाई जब भी कोई VIP स्नान करने आते हैं तो स्थानीय निवासी होने के चलते उन्हें भी साथ मे डुबकी लगानी ही पड़ती थी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.