लखनऊ के ग्रामीण इलाके में ट्रांसफॉर्मर का तेल और कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। गुरुवार देर रात पुलिस और आरोपियों की मुठभेड हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गिरोह के सरगना के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मलिहाबाद पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
जवाबी फायरिंग में उसके पैर में लगी गोली
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी। मलिहाबाद के सहिलामऊ गांव में गश्त के दौरान गिरोह को पुलिस ने घेर लिया। गिरोह के लोगों की कार गड्ढे में फंस गई, जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक आरोपी ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।
असलहा के साथ जिंदा कारतूस बरामद
घायल आरोपी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल भेजा गया है। पूछताछ में जानकारी हुई कि बदमाश रंजीत ही इस गैंग का सरगना है। वह काकोरी खालिसपुर का रहने वाला है। काकोरी निवासी शिव यादव उर्फ सोनू और मनोज उर्फ छोटू और मलिहाबाद का विपिन कुमार गौतम इसके साथ चोरी करते थे। इनके पास से कार में कॉपर का भारी मात्रा में सामान और असलहा के साथ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इनके आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
दो महीने में 12 चोरी
पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर 2024 को काकोरी के अहमदाबाद कटौली और 28 दिसंबर 2024 को मिर्जागंज और केवलहार में चोरी की थी। इन लोगों ने पिछले दो महीने में 12 ट्रांसफॉर्मर से चोरी करने की बात कबूल की है। जो शाहपुर, ईंटगांव, नरौरा और सैरपुर इलाके में है।
.................. #महाकुंभ- दुनिया के सबसे बड़े आयोजन का आखिरी दिन-सुबह 6 बजे तक 41 लाख लोगों ने स्नान किया- प्रयागराज नो-व्हीकल जोन, 10km पहले वाहन रोके!!
................ प्रयागराज आज महाकुम्भ के औपचारिक समापन की घोषणा करने प्रयागराज पहुँचेंगे सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल, 27 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11:25 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
......... जिगना पुलिस के सामने दबंग का हौसला बुलंद मीरजापुर / जिगना जिगना क्षेत्र बिहसड़ा बाजार शिव मंदिर के पास मुंबई से आए हुए श्रद्धालु ने अपने शिव मंदिर के महाशिवरात्रि के दिन विगत वर्षों की भात इस वर्ष भी बड़े ही भव्य तरीके से पूजन अर्चन चल रहा था उतने में विपक्षी गड़ द्वारा जो की बहुत ही दबंग और सरंग किस्म के लोग हैं प्रीतम चौरसिया दीपक चौरसिया सौरभ चौरसिया शुभम चौरसिया द्वारा मुंबई से आए हुए श्रद्धालुओं को बहुत ही बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिए जिसमें कई लोग घायल हो गए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है डंडा और पत्थर का बौडल प्रीतम चौरसिया द्वारा पटक दिया गया जिससे श्रद्धालु का सर फट गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.