News Express

यातायात शाखा जनपद मीरजापुर।

प्रेस नोट
यातायात शाखा जनपद मीरजापुर।
              दिनांक 26.02.2025  को महाशिवरात्रि पर्व के  अवसर पर विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पालकी रथयात्रा का आयोजन श्री बूढेनाथ मन्दिर (थाना को0 कटरा) पर किया गया है । पालकी यात्रा अपरान्ह 12 बजे  मन्दिर प्रांगड़ से प्रारम्भ होकरनगर भ्रमण हेतु रथयात्रा चौराहा (त्रिमुहानी), संकठा घाट से पक्का घाट पर जलाभिषेक के उपरान्त नबालक का तबेला,धुन्धीकटरा,गुड़हट्टी, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, नवीन सिनेमा चौराहा स्थित अति प्राचीन शिवमन्दिर पर महाआरती  के पश्चात इमामबाड़ा, बल्ली का अड्डा, काली जी का मन्दिर , मुसफ्फरगंज,तिलकमार्ग (टेढीनीम) से होकर सायंकाल करीब 07.00 बजे बूढेनाथ मन्दिर प्रांगड़ पर समापन होगा। इसके दृष्टिगत सम्बन्धित तिराहो-चौराहो पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी । आमजनमानस से अनुरोध है कि इन तिराहो चौराहो से अनावश्यक आवागमन से बचे और यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

News Image

................ महाकुंभ में मंगलवार को जबरदस्त भीड़ रही। रात 8 बजे तक 1.24 करोड़ लोगों ने स्नान किया। इस तरह 13 जनवरी से अब तक 44 दिन में 64.60 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने संगम स्नान किया। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी बेटी राशा के साथ संगम में डुबकी लगाई। रवीना पिछले 2 दिन से प्रयागराज में हैं। महाशिवरात्रि को महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व को देखते हुए ट्रैफिक प्लान बदला गया है। आज शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र में प्रशासनिक गाड़ियों को छोड़कर सभी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु नजदीकी घाट पर स्नान करें और घर जाएं। महाकुंभ में निगरानी के लिए एयरफोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। आखिरी स्नान से पहले फ्लाइट का किराया बढ़ गया है। दिल्ली से प्रयागराज का किराया 30 हजार और मुंबई से प्रयागराज का किराया 25 हजार हो गया है। महाशिवरात्रि पर हर साल शहर में 16 किमी की शोभायात्रा निकाली जाती है, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार यह यात्रा नहीं निकाली जाएगी।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.