मंडल - प्रयागराज
पोस्ट- रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर
दिनांक - 25 2 2025
विषय - मिर्जापुर रेलवे स्टेशन हावड़ा छोर ओवर ब्रिज रेलिंग के बाहर से एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति को उतारे जाने के संबंध में।
श्रीमान जी प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक हरिद्वार सिंह यादव के द्वारा समय तकरीबन 9:00 बजे सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को सूचना दिए की हावड़ा छोर ओवर ब्रिज के ऊपर रेलिंग के बाहर एक विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया है और नीचे कूदने का प्रयास कर रहा है, सूचना प्राप्ति पर सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार कांस्टेबल सियाराम कांस्टेबल दिलीप कुमार मिश्रा एवं अन्य स्टाफ राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर के स्टाफ मौके पर पहुंचे विक्षिप्त व्यक्ति को पैसों का लालच देते हुए रेलिंग के सहारे बाहर आने को कहा गया, स्टेशन मास्टर मिर्जापुर से प्लेटफार्म नंबर एक और दो की OHE काटने को कहा गया, विक्षिप्त व्यक्ति को स्लोप सीढ़ी के पास बुलाकर हाथ पकड़ कर उतारा गया। इस दौरान OHE समय 9:03 से 9:11 तक प्रभावित रही इस घटना से गाड़ी संख्या 03689 भी विलंबित रही। विक्षिप्त व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर के थाने पर लाया गया, विक्षिप्त व्यक्ति के साथ उसका रिश्तेदार समोद चौधरी पुत्र रामस्वरूप चौधरी पता सीतामढ़ी महिला थाने के पास जिला सीतामढ़ी (बिहार) साथ में था, उसने बताया कि यह हमारे मामा का लड़का है जो मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त है, हम लोग सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले हैं इसकी बीवी और एक बच्चा भी साथ में है हम लोग महाकुंभ में गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे मिर्जापुर में उतरे हुए थे गाड़ी को बदलकर आगे जाना था, हमारे मामा का लड़का जो अर्ध विक्षिप्त है उसका नाम विजय चौधरी पुत्र खगनू महतो उम्र 43 वर्ष निवासी सीतामढ़ी महिला थाना के पास जिला सीतामढ़ी (बिहार) बताया। मानसिक रूप से अर्ध विकसित व्यक्ति अभी राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर थाने में सो रहा है, बाद अपने परिजनों के साथ सीतामढ़ी वापस जाएगा।
रिपोर्ट सादर प्रेषित है।
.............. प्रेस-नोट मीरजापुर पुलिस दिनांकः25.02.2025 पुलिस महानिरीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के साथ महाकुम्भ-2025 के आगामी स्नान पर्व महाशिवरात्रि तथा मां विन्ध्यवासिनी धाम में आने वाले श्रद्धालुजन के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश — महाकुम्भ-2025 के आगामी स्नान पर्व महाशिवरात्रि तथा मां विन्ध्यवासिनी धाम में आने वाले श्रद्धालुजन के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांकः25.02.2025 को पुलिस महानिरीक्षक-चन्द्र प्रकाश द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर-सोमेन बर्मा के साथ नटवां तिराहा(जौनपुर तिराहा) व मीरजापुर-प्रयागराज जिगना पॉली बार्डर का भ्रमण/निरीक्षण कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
................. रघुबर मौर्या को ऑस्ट्रेलिया से वापस आते ही बधाई देने वालों का लगा ताता आठ जिले के वाराणसी मंडल से प्रतिभागी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजे गए थे रघुबर मौर्या राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड के ददरा गांव निवासी रघुबर प्रसाद मौर्य को भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडल वाराणसी से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कॉर्पोरेट क्लब कन्वेंशन में प्रतिभाग करने के लिए भेजा गया था। जिनकी वापसी सोमवार को होते ही पॉलिसी धारकों एवं सहयोगी कर्मचारी ने माल्यार्पण तथा बुके भेंट कर सम्मानित किया। बताया गया कि श्री मौर्या 8 जिले के मंडल वाराणसी से ऑस्ट्रेलिया में प्रतिभाग करने के लिए भेजे गए थे। जिसका संपूर्ण व्यय भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया गया। श्री मौर्या ने अपने संघर्ष सेवा एवं ईमानदारी के बल पर लोगों का भरोसा जीता और भारतीय जीवन बीमा निगम को उच्च कोटि का व्यवसाय दिया जिससे वह एलआईसी का सबसे सर्वोच्च क्लब जिसे कॉरपोरेट क्लब मेंबर कहा जाता है के लेवल पर होकर मंडल का शोभा बढ़ाए। श्री मौर्या से फोन पर हुई वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि हमें निगम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शैक्षणिक भ्रमण तथा कन्वेंशन में प्रतिभाग करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने में सबसे ज्यादा मेरे सम्मानित पॉलिसीधारकों के योगदान के साथ मेरे शुभचिन्तकों तथा हमारे नीजी सहयोगी कर्मचारियों, मंडल एवं शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा गुरु श्री राघवेंद्र कुमार सिंह तथा गुरु श्री काजिम रजा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हमने अपने लोगों में जो विश्वास बनाया है उसे कभी टूटने नहीं देंगे। और कहाकि अपने पॉलिसीधारकों की सेवा सर्विस में कभी कमी नहीं आने देंगे। बताते चलें कि श्री मौर्या राजगढ़ से 17 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए थे और 24 फरवरी को इंडिया में वापसी हुई। जो शाम तक बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने निवास गांव आते ही पॉलिसीधारकों एवं ग्रामीणों तथा शुभचिंतकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामबृक्ष पाल, निखिल मिश्रा, प्रज्ञा अग्रहरी, डां. राज नारायण सिंह, शिवम भारती, पूनम सिंह, अशोक कुमार पांडेय, रन्नो देवी, पूजा पाल, काजल सिंह, सुषमा मौर्य, खुशबू सिंह, ममता देवी, डॉ विनय कुमार, तेज प्रताप सिंह, सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
............. कूड़ा गाड़ी बना शोपीस, प्रधानों के घर का बढ़ा रहे हैं शोभा। राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड के 83 ग्राम पंचायत में से शायद दो या चार ग्राम पंचायत ऐसे है जहां पर कूड़ा गाड़ी का प्रयोग किया जा रहा है। अन्यथा सभी ग्राम पंचायत का कूड़ा गाड़ी बढ़ा रही है प्रधान के दरवाजे की शोभा। हर एक ग्राम पंचायत में कूड़ा गाड़ी सरकार द्वारा मुहैया कराया गया है। लेकिन पंचायती राज विभाग का उस कूड़े गाड़ी पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। अधिकारी बने हैं मुख्य दर्शक। देखा जाए तो सरकार के मंशानरूप स्वच्छ भारत के चलते सरकार का काफी रुपए प्रति ग्राम पंचायत में खर्च हो रहा है। लेकिन कर्मचारी से लेकर प्रधानगण तक इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रत्येक ग्राम प्रधान अपने-अपने दरवाजे का शोभा बढ़ा रहे हैं। कूड़ा गाड़ी खड़ा करके दरवाजे पर खड़ा रहते हैं परंतु गांव में गंदगियों का अंबार लगा रहता है। इस पर ब्लॉक प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार का मंशा है कि स्वच्छ भारत व स्वच्छ हमारा देश लेकिन सरकार के मंशा पर पानी फिर रहा हैं। देखना यह है कि सरकार इस पर फोकस डालती है या नहीं। देखा जाए तो राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं का बंदरबाट किया जा रहा है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.