News Express

Taj_महोत्सव में आयोजित थीम धरोहर पर महाकुंभ और माँ गंगा की कहानी और भारत की 

Taj_महोत्सव में आयोजित थीम धरोहर पर महाकुंभ और माँ गंगा की कहानी और भारत की 
संस्कृति पर नृत्य नाटिका शो में IAS ऋतु सुहास के अभिनय & कला की जमकर तारीफ़ हो रही है सरकार की योजनाओं से जुड़ा जब भी कोई कार्यक्रम होता है उसने IAS ऋतु सुहास महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आगरा में आयोजित इस कार्यक्रम में BJP सांसद SP सिंह बघेल ने सम्मानित किया !!

News Image

.............. IAS अफ़सर का जलवा !! IAS ऋतु सुहास 2018 Additonal Director Urban Local Bodies Lucknow आगरा में आयोजित ताज महोत्सव 2025 की शो स्टॉपर बनी World डिज़ाइनिग फोरम के कार्यक्रम में भारत की संस्कृति और पारंपरिक विविधता को एक मंच पर पेश किया गया यह कार्यक्रम पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित था !!

............... उत्तर प्रदेश- विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन,CM योगी आज विधान परिषद में अपना वक्तव्य देंगे !! ** असम - PM मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया !! ** लखनऊ- DCM केशव प्रसाद मौर्य का बयान - महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा,श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो,व्यवस्थाएँ की गईं हैं,विपक्ष को जनता आने वाले समय में जवाब देगी !! ** लखनऊ- DCM ब्रजेश पाठक का बयान - महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी पूरे प्रदेश में की गई है , सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं,सपा के लोग महाकुंभ से लेकर राम मंदिर ,मथुरा वृंदावन पर टिप्पणी करते हैं,महाकुंभ ने सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है ,जिसकी जैसी सोच उसको वैसा दिखाई दिखाई पड़ता है !! ** भोपाल - HM अमित शाह आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन करेंगे !! ** दिल्ली- विधानसभा में हंगामा कर रहे आप विधायकों को सदन से पूरे दिन के लिए बाहर निकाला गया !! ** शेयर बाज़ार से अच्छी खबर- सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेज़ी आई ,निवेशकों को कुछ राहत मिली !! सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर बाज़ार में गिरावट पर कहा- दुनिया भर से निवेशकों को आमंत्रण देने की होड़ में लगीं ‘डबल इंजन’ की सरकारें पहले अपने निवेशकों को तो सुरक्षित कर लें फिर किसी और को आश्वस्त करने के ‘ढोंगी इवेंट’ करें, एक तरफ़ 80 करोड़ लोग सरकारी अनाज पर जीवनयापन करने के लिए मजबूर हैं और दूसरी तरफ़ जिन्होंने बचत को शेयर में लगा दिया था वो भी कंगाल हो गये हैं, ऐसे हालातों में भी भाजपा सरकार लोगों को गलत बात करके बहलाना-फुसलाना चाहती है। ये आर्थिक ठगी बंद होनी चाहिए !! ** ट्रम्प - मैक्रॉन मुलाक़ात - फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने अमेरिका यात्रा के दौरान कहा - शांति का अर्थ यूक्रेन का आत्मसमर्पण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शांति का मतलब बिना गारंटी के युद्ध विराम नहीं होना चाहिए !! ट्रंप ने कहा- इस सप्ताह या अगले सप्ताह जेलेंस्की के साथ बैठक होगी ,दोनों पक्ष फाइनल डील के करीब हैं !!

................ दिल्ली- 1984 सिख विरोधी दंगों के केस में सज्जन कुमार को फिर उम्रकैद की सज़ा - राऊज एवेन्यु कोर्ट ने सरस्वती विहार इलाके में हुए दो सिखों की हत्या के मामले में फैसला सुनाया,यह दूसरा मामला है जिसमें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है,राजनगर में पाँच सिखों के क़त्ल मामले में सज्जन कुमार पहले से उम्रकैद काट रहे हैं !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.