मीरजापुर पुलिस
प्रेसनोट
दिनांक-11.06.2023
जनपद मीरजापुर के थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत 25000/- का ईनामिया गौ-तस्कर बदमाश मुठभेड़ में घायल
आज दिनांक 11.06.2023 को प्रातः करीब 04:20 बजे थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर महादेऊवा दरबान जंगल में गौ-तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी, इस मुठभेड़ में 25000/- का इनामिया पशु तस्कर रमेश चौहान पुत्र स्व0 मंगल चौहान निवासी ग्राम रामपुर थाना चांद जिला भभुआ बिहार के दाएं पैर में गोली लगी है जिसे गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया है, कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूश, 8400/- रूपया व एक मोटर साइकिल UP65Z2580 बरामद।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.