महा शिवरात्रि का पर्व दो दिन बाद है। काशी भक्तों से अभी ही भर गई है। वैसे काशी का एक अन्य पर्व देव दीपावली का भी बहुत उत्साह पूर्वक मनाया जाता है। कहते हैं उस दिन शिव ने त्रिपुरासुर का बध किया था। इसकी पद्म भूषण पंडित राम किंकर जी की व्याख्या आज मैं पढ़ कर अभिभूत हो गया। यह त्रिपुरासुर तीन नगरों में रहता है। कभी कोई एक नगर को जीतता है तो वह दूसरे में रहने चला जाता है और दूसरे को जीतने पर तीसरे में। इसको जीतने की समस्या तीनो नगरों को एक साथ जीतने की है।
व्यक्ति का मन ही यह असुर है और काम, क्रोध और लोभ के तीनो नगरों में वह रहता है। यदि व्यक्ति साधना से एक को जीतता है तो वह दूसरे में स्थित हो जाता है। काम, क्रोध और लोभ तीनो को एक साथ जीत कर शंकर त्रिपुरारी बनते हैं।
फ़िलहाल शिवरात्रि की धूम चारों ओर है। काशी ही नहीं पूरे देश में धूम धाम से मनायी जाती है। शिव समष्टि अहंकार हैं। कोयम्बटूर में सद्गुरु अद्भुत आयोजन इस अवसर पर करते हैं। उसका भी एक अलग आनन्द है।
शिवरात्रि की सभी को अग्रिम बधाई।
.............. उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा.!! 54 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया पंजीकरण पहली पाली: सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक दूसरी पाली: दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक प्रदेशभर में 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित सीसीटीवी कैमरों से होगी परीक्षा केंद्रों की निगरानी यूपी सरकार का नकलविहीन परीक्षा कराने का प्रयास 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं हाईस्कूल के 27.32 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल इंटरमीडिएट के 27.05 लाख छात्रों ने आवेदन किया परीक्षा केंद्रों व स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए अधिकारी तैनात 16 अति संवेदनशील जनपदों में एसटीएफ और LIU की विशेष निगरानी
............ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से वाटरशेड यात्रा प्रभात फेरी व एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। इस दौरान उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल , जिला कृषि अधिकारी उपस्थित रहे
............ मिर्ज़ापुर: लालगंज मे सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत 4 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.