News Express

आगामी त्योहारों की दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

आगामी त्योहारों की दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

परंपरा के अनुसार ही मनाएं त्यौहार : अमर बहादुर क्षेत्राधिकारी सदर


कछवा मिर्जापुर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक कछवा थाना परिसर में रविवार को संपन्न हुई। बैठक के दौरान पीस कमेटी के सदस्यों ने मंदिरों के आसपास अतिक्रमण हटवाने, जुलूस के दौरान महिला पुलिस कार्मिकों की तैनत्ती करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने के साथ बिजली के नीचे तारों को ऊपर करने तथा जर्जर तारों को बदलने सहित अन्य समस्याओं से पीस कमेटी को अवगत कराया। वही पीस कमेटी के सदस्यों ने बीते त्योहारों को सकुशल संपन्न करने पर जिला प्रशासन को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की मांग की। इसके अलावा मंदिरों के आसपास भी कड़ी नजर रखने की मांग की, इसी के साथ कछवा की सम्मानित जनता ने नगर की स्थिति बेहतर बताते हुए कहा कि हम सब अलर्ट है। प्रशासन से उम्मीद है किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई करे। बैठक के दौरान सीओ सदर अमर बहादुर ने पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को ठीक करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति यह त्यौहार भी अच्छे से गुजरेगा। उन्होंने पूर्व में पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा सहयोग की तारीफ की तथा उम्मीद जताई के आगे भी सबके सहयोग से शिवरात्रि एवं रमजान का महीना स कुशल संपन्न होगा। सीओ सदर अमर बहादुर ने सदस्यों सहित आयोजकों से भी लाउडस्पीकर की ध्वनि एवं डीजे को लेकर सहयोग करने को कहा तथा गाइडलाइन के अनुसार ही नियंत्रित आवाज में लाउडस्पीकर एवं डीजे का प्रयोग करने के निर्देश दिए। सीईओ सदर ने महाशिवरात्रि के दौरान किसी भी नई परंपरा के शुरू न करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि परंपरागत तरीके से ही त्यौहार मनाए जाएं तथा संबंधित अधिकारी पूर्व में ही समस्त मंदिरों एवं जुलूस के मार्ग का निरीक्षण करते हुए सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए। पूर्व चेयरमैन अजय कुमार उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कछवा पवन उपाध्याय, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन नगर अध्यक्ष अजय सेठ, लक्ष्मीकांत गुप्ता, कछवां व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, आशीष मिश्रा, पवन मोदनवाल, अखिलेश कुमार, मुन्ना मिश्रा, राकेश उपाध्याय, गोविंद पांडे, राकेश उपाध्याय बधवा, गोविंद पांडे मझला पांडे ,गोलू मिश्रा, सौरभ पांडे के साथ भारी संख्या में नगर व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

News Image

........ बारजा निकालने के विवाद में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल मिर्जापुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मुहकुचवा निवासी अनंत लाल मौर्या द्वारा थाना देहात पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि आज दिनांक 23 फरवरी को विपक्षीयो द्वारा बारजा निकाला जा रहा था। जिसमें कोर्ट व एस डी एम द्वारा बाराजा ना निकालने का आदेश लिखित दिया गया है जिसको मना करने पर विपक्षीयों द्वारा एक राय होकर गाली गुप्ता देते हुए धारदार हथियार व शाटरिंग वाले पटरा से बुरी तरह मारपीट करने लगे जिसमें घर कि महिलाएं बिच बचाव करने आ गई लेकिन विपक्षीयो द्वारा घर की महिलाओ के साथ भी मारपीट किया। अनंत लाल मौर्या द्वारा विपक्षीयो पर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। थाना कोतवाली देहात द्वारा चोटिलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

News Image

...... पुत्र से मारपीट करने पर पिता नें विपक्षीयो के खिलाफ लगाई न्याय की गुहार मिर्जापुर। थाना पड़री क्षेत्र के तोसवा ग्राम के विजय कुमार मौर्या नें थाना पड़री पर पत्रक देतेभूए बताया कि मेरा पुत्र सिद्धार्थ मौर्या दिनांक 21 फरवरी को शाम अपने घर से गांव कि ओर जा रहा था वहीं रास्ते में शिवम तिवारी व उनसे साथ दो से तीन व्यक्ति गोलबंदी करके शांकर जी मन्दिर के पास उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिससे उसे नाक व आँख पर गंभीर चोट आई है। किसी तरह जान बचाकर भागकर जान बचाई। थाने पर शिकायत करने गया तो थाने पर बताया गया कि आपका लड़का सुबह मारपीट किया है जिसका तहरीर सुबह आ चुकी है जबकि मेरा लड़का सुबह जी डी बिन्नानी डिग्री कालेज में पेपर दें रहा था जिसका सबूत खुद कालेज है जहां पेपर चल रहा था।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.