News Express

कार में मिली पत्नी की लाश, बेहोश मिला पीएसी जवान पति खेत में

कार में मिली पत्नी की लाश, बेहोश मिला पीएसी जवान पति खेत में

बरेली। बिथरी चैनपुर में पत्नी को दवा दिलाने निकला आठवीं वाहिनी पीएसी का जवान कार से कुछ दूर खेत में बेहोश पड़ा मिला। उसकी पत्नी कार में बेहोश मिलीं। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सुराग खंगाले। कार से मिले सिरिंज और इंजेक्शन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।मूलरूप से रामपुर के थाना मिलक के गांव सिहारी निवासी रवि कुमार आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात है। यहां वह सरकारी आवास में पत्नी मीनू (28) और चार साल की बेटी के साथ रहता है। शनिवार दोपहर पत्नी को दवा दिलाने के लिए वह कार से निकला था। दोपहर एक बजे के बाद साथी सिपाही संजय को कॉल करके उसने बताया कि फरीदापुर मंदिर के पीछे चार-पांच बदमाशों ने उनको घेर लिया और पीट रहे हैं। संजय अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा। संजय ने बताया जब वह पहुंचा तो रवि की कार रोड किनारे खड़ी थी। आगे की सीट पर उसकी पत्नी मीनू बेहोश पड़ी थीं। 50 कदम की दूरी पर यूकेलिप्टस के बाग में रवि पड़ा था।

.......... जिला अधिकारी खनन माफियाओं से संपर्क बनाकर खेल चल रहा है इसमें नीचे से ऊपर तक हाथ है किसी का नाम लेना गलतफहमी है उच्च अधिकारी सब लगे हुए हैं खनन माफियाओं का कहना है क्या कर लोगे जब हम सरकार मेरे साथ है तुम क्या करोगे खर्चा होता है ऐसे नहीं की जो मन हो लगा दे क्या करोगे कुछ भी नहीं कर पाओगे यह मेरा दावा है उन्होंने कहा मुझे

........... सुनसान घरों का ताला तोड़ आभूषण व नकदी की चोरी राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में शनिवार की रात सुनसान पाकर दो बंद घरों के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने करीब दस लाख का आभूषण सहित आठ हजार रुपये नकदी उड़ा दिया। चोरी की घटना की जानकारी सुबह होने पर गृहस्वामियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में डायल 112 पुलिस को खबर की। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस व थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने मौका मुवायना करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पहली घटना नदिहार गांव निवासी गुलाब और दूसरी घटना इसी से सटे निजी डाक्टर के क्लिनिक का ताला चटखा कर बेखौफ चोरों ने अंजमा दिया। गुलाब अपनी पत्नी, मंझले बेटे तथा बहू के साथ अपने पुराने घर पर लगभग तीन माह से रहते हैं। गुलाब का उनके पुराने घर से 50 मीटर की दूरी पर दूसरा नया घर बना है। पुराने घर से कुछ दूरी पर एक और तीसरे जमीन पर घर में काम लगने के कारण पुराने घर में ही सुबह शाम खाना पीना करने के बाद रात में पूरा परिवार पुराने घर पर ही रहते है। नये घर पर दिन में साफ सफाई करने के लिए परिजन जाते हैं। गुलाब के परिवार के लोग कभी-कभी नए घर पर भी रहते हैं। शनिवार की रात सुनसान घर देख चोरों ने रात में नए घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में दाखिल हो गए। अज्ञात चोरों ने चार कमरे के घर को खंगाल डाला। एक कमरे में रखी आलमारी, बक्सा,अटैची तोड़ कर उसमें रखे गुलाब के बहू व पत्नी के लगभग दस लाख के सोने-चांदी के जेवर और आठ हजार रुपए नकदी चुरा लिए। रविवार को सुबह पुराने घर से नए घर पर पहुंचने पर गुलाब के बेटे सतेंद्र को जानकारी हुई। मेन गेट का ताला टूटा देख सत्येंद्र के होश उड़ गए। घर में घुसा तो जो नजारा दिखा उसे पैरों तले की जमीन खिसक गई। जब आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो भीड़ इकट्ठा हो गई। सतेंद्र ने बताया कि उसके घर पर लगे सीसी टीवी कैमरे को भी चोरों ने तोड़ दिया है। पुलिस ने मौका मुवायना करने के बाद चोरी का खुलासा करने में जुट गई है। इसी तरह पड़ोसी निजी क्लीनिक के संचालक श्याम नारायण सिंह के क्लीनिक का ताला तोड़ दराज में रखे सात रुपये चुरा लिए। बताया जाता है कि चोर चोरी का सामान लेकर घर के बगल के रास्ते होते हुए पीछे से रेलवे लाइन की तरफ भाग गए। उक्त संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है।छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

........ डंपर ने मारी खड़ी रोडवेज में जोरदार टक्कर बस के साथ विद्युत पोल के उड़े परकच्चे रिपोर्टर जयदीप उपाध्याय कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के ठीक सामने पटरी के किनारे परिवहन विभाग की रोडवेज खड़ी थी। जिसमें अनियंत्रित डंफर ने जोरदार टक्कर मारते हुए बिजली के पोल को भी ध्वस्त किया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि डंपर के आगे के परकच्चे उड़ गए। वही ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मालूम होगी अर्ध रात्रि में डंपर बरैनी की तरफ जाते समय डंफर का संतुलन बिगड़ जाने के कारण रोडवेज बस में टकराने के बाद विद्युत पोल से जा टकराई जिसमें रोडवेज बस के साथ विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया तो वही डंपर सवार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें ड्राइवर का दो जगह से पैर भी फैक्चर हो गया वहीं रोडवेज के ड्राइवर दीपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में मेरी गाड़ी श्री गांधी इंटर कॉलेज के सामने खड़ी थी जिसमें मैं सोया हुआ था कि अचानक टक्कर लगने से हम काफी घबरा गए बस से बाहर आया तो देखा हमारे बस के आगे का शीशा टूटने के साथ आगे का बॉडी भी क्षतिग्रस्त हो गया है।वही कुछ दूर पर एक क्षतिग्रस्त डंपर गाड़ी भी खड़ी है। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि रात्रि होने के कारण किसी के जान माल की हानि नहीं हुई यदि सुबह यह हादसा हुआ होता तो कई लोग अपनी जान गंवा चुके होते वही स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 बजे के बाद रात्रि में भारी संख्या में डंपर का आवागमन बना रहता है जिसके कारण कभी बड़ा हादसा होने का भय लोगों को सताता रहता है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.