*बड़ी खबर*
राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार बाज़ार में घर में घुसकर चोरों ने नगदी सहित लगभग दस लाख रुपए के आभूषण पर किया हांथ साफ।विगत एक माह में स्थानीय थाना क्षेत्र में हुए लगभग दर्जनों चोरी का पुलिस अब तक नहीं कर पाई खुलासा।स्थानीय पुलिस के कार्य शैली पर उठ रहे सवालिया निशान।
....... ब्रेकिंग न्यूज़ बीते शुक्रवार को महिला से मारपीट व अन्य मामलों में कोर्ट हुआ सख्त एसडीएम सदर के कोर्ट के फैसले से लोगों में जागी न्याय की उम्मीद पुलिस द्वारा 151 करके छूट जाने वाले लोगों पर एसडीएम सदर हुए सख्त कोतवाली देहात एवं विन्ध्याचल पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता कर अशांति फैलाने पर करने पर एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एसडीएम सदर की अदालत में किया था पेश. इसी तरीके से ऐसा ही फैसला आता रहा तो लोग क्षेत्र में अशांति फैलाने से पहले 10 बार सोचेंगे इस फैसले के बाद क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों में बना भय का माहौल
............ मिर्जापुर। थाना पड़री क्षेत्र के तोसवा ग्राम के विजय कुमार मौर्या नें थाना पड़री पर पत्रक देतेभूए बताया कि मेरा पुत्र सिद्धार्थ मौर्या दिनांक 21 फरवरी को शाम अपने घर से गांव कि ओर जा रहा था वहीं रास्ते में शिवम तिवारी व उनसे साथ दो से तीन व्यक्ति गोलबंदी करके शांकर जी मन्दिर के पास उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। जिससे उसे नाक व आँख पर गंभीर चोट आई है। किसी तरह जान बचाकर भागकर जान बचाई। थाने पर शिकायत करने गया तो थाने पर बताया गया कि आपका लड़का सुबह मारपीट किया है जिसका तहरीर सुबह आ चुकी है जबकि मेरा लड़का सुबह जी डी बिन्नानी डिग्री कालेज में पेपर दें रहा था जिसका सबूत खुद कालेज है जहां पेपर चल रहा था।
.......... DM बेटी से मिलने जा रहे है CEO पापा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता UP के कासगंज ज़िले के दौरे पा आ रहे है वह अपनी कलेक्टर बेटी IAS मेधा रूपम के ज़िले रात्रि विश्राम भी करेंगे CEO अफ़सरो के साथ चुनाव आयोग की बैठक भी करेगे जिसमे अलीगढ़ मंडलायुक्त के साथ एटा, कासगंज, हाथरस के DM मौजूद रहेंगे बेटी के जिले कासगंज में मीटिंग लेंगे के बाद दूसरे दिन CEC ज्ञानेश कुमार दिल्ली लौट जाएंगे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.