दिनांकः21.02.2025 को समय करीब-12.00 बजे थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत अष्टभुजा के पास प्रमोद कुमार सिंह पुत्र विमल सिंह निवासी ग्राम जयश्री थाना गोडरी जनपद रोहतास,बिहार अपने परिवार के साथ दर्शन पूजन हेतु विंध्याचल धाम आये हुये थे । जांच के क्रंम मे यह ज्ञात हुआ कि प्रमोद उपरोक्त अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए आटो से जाते समय आटो चालक से पैसों की बात को लेकर आपस में वाद-विवाद हो गया था तथा चैन छिनने की घटना असत्य एवं निराधार है । थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
............... आज सुबह सम्राट फिलिंग स्टेशन बिरोही के पास दो कार आपस मे टकरा गई। दोनो वाहन के यात्री गण सुरक्षित
............ लोकेशन कौशाम्बी .. - मामूली विवाद पर बम से हमला, चार लोग घायल कौशांबी जिले में मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने दिन दहाड़े मिठाई दुकानदार पर बम से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी की। हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हमले में महिला सहित चार लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पिपरी थाना क्षेत्र के सेवथा गांव के रहने वाले रामपति यादव और बादाम सिंह से गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर बृहस्पतिवार को विवाद हो गया था। इसकी शिकायत करने रामपति यादव बादाम सिंह के घर गए थे। यह बात बादाम सिंह के बेटे विक्कू को नागवार गुजरी। विक्कू अपने साथियों के साथ रामपति यादव के मिठाई की दुकान पर पहुंच गया। और आप है कि उसने बम से हमला बोल दिया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे तो ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस हमले में एक महिला और रामपति यादव, मोहित, राजेश व नीरज घायल हो गए। इसकी जानकारी किसी ने पिपरी थाने को दी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पी पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.