बिग ब्रेकिंग मिर्जापुर
मिर्जापुर/ वाराणसी कुंभ से दर्शन करके वापस कर्नाटक जा रहे हैं श्रद्धालुओं का रोड एक्सीडेंट में हुआ जहां संभवत चार या पांच की मौत हुई है वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है जहां डॉक्टरों में तत्काल उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर किया । घटनास्थल रूपापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
............... महाकुंभ 2025, प्रयागराज -आज भी महाकुंभ में उमड़ी महा भीड़ - 10 बजे तक 49.10 लाख से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया - कुल 58.03 करोड़ से अधिक लोग अब तक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ का यह विशाल स्नान पर्व लगातार भक्तों के उत्साह और आस्था का प्रतीक बनता जा रहा है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.