News Express

यूपी में तीन एक्सप्रेसवे का निर्माण जुलाई से होगा शुरू

लखनऊ

यूपी में तीन एक्सप्रेसवे का निर्माण जुलाई से होगा शुरू

विंध्य एक्सप्रेसवे और विंध्य लिंक एक्सप्रेस वे के लिए जल्द तैयार होगा रूट

यूपीडा सीएम के ऐलान के बाद बनाई कार्ययोजना

एक्सप्रेसवे निर्माण परियोजना के लिए इसी महीने होगा कंसलटेंट चयन

आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे पर सबसे पहले शुरू होगा काम,

7 नए एक्सप्रेसवे यूपी के 30 जिलों से होकर गुजरेंगे,

यूपी में वर्तमान में 5 एक्सप्रेसवे चालू ,

आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए खर्च होंगे करीब 4200 करोड़,

320 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 22400 करोड़ होंगे खर्च,

प्रयागराज से शुरू होकर मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र तक जाएगा विंध्य एक्सप्रेस वे,

विंध्य एक्सप्रेस वे पर चंदौली से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंतिम बिंदु गाजीपुर तक जाएगा लिंक एक्सप्रेस वे,

100 किलोमीटर के पूर्वांचल पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे पर 7000 करोड़ होगा खर्च,

........... यूपी मंत्रिमंडल विस्तार व बदलाव की चर्चाओं से कई मंत्रियों में बढ़ी बेचैनी।⚡ किसी का बदलेगा विभाग तो कुछ की हो सकती है छुट्टी जिला अध्यक्ष बनवाने की जोर आजमाइश छोड़ कुर्सी बचाने में जुटे मंत्री। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े के दो दिनी लखनऊ दौरे ने संगठन चुनाव के बीच मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं को तेज कर दिया है। फेरबदल की इन चर्चाओं ने कई मंत्रियों की बेचैनी बढ़ा दी है। किसी को मंत्री पद छिनने का डर है तो किसी को विभाग ना बदले इसकी चिंता सता रही है। हालत यह है कि जो मंत्री कल तक मनचाहा जिला अध्यक्ष बनवाने को दिल्ली तक जोर आजमाइश में जुटे थे। वह यह सब छोड़ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता में जुट गए हैं। संगठन और सरकार में कुछ चेहरों की अदला बदली हो सकती है यह पहला मौका था। भाजपा में किसी राष्ट्रीय पदाधिकारी ने एक-एक करके मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं संग लखनऊ में चर्चा की कुछ लोगों का तर्क है कि जिला अध्यक्ष बनवाने को पेंच फंसाने वाले कई मंत्री अब इस बैठक के बाद अपनी कुर्सी बचाने में लग गए हैं।।

News Image

.......... कछवा वार्ड शंकरपुर में अंडरग्राउंड पाइप की वजह से पानी न मिलने के कारण लोगों ने ओपन पाइप लगाने का किया मांग

News Image

............. मिर्जापुर देश के गृहमंत्री अमित शाह की धर्मपत्नी परिवार सहित विंध्याचल पहुची।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया..डीएम प्रियंका निरंजन भी मौजूद!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.